आनंदको ने दिव्यांग बालकों के साथ मनाया विश्व सामाजिक न्याय दिवस

0

ग्वालियर 22 फरवरी 2024,

राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग ग्वालियर के आनंदको द्वारा सीडब्ल्यूएसएन बालक छात्रावास के दिव्यांगों के साथ उत्सव पूर्ण शैली में विश्व सामाजिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता एवम नाटक की विशिष्ठ अभिनय कौशल के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम समता का व्यवहार, सबको समान अवसर, भेदभाव रहित जीवन शैली पर केन्द्रित रहे। इस दौरान बच्चों को मनभावन खेल भी खिलाए गए।

कार्यक्रम में छात्रावास के संचालक प्रांकुश शर्मा,पीपी चौबे,आनंदम के जिला संपर्क प्रमुख हेमंत त्रिवेदी, विशिष्ट शिक्षक शर्मिला शर्मा, डॉ रूपा आनंद, रेखा श्रीवास्तव,गजेंद्र सरकार,भारती शाक्य, प्रेमांजलि त्रिवेदी,अरुण शर्मा,आदेश द्विवेदी,राहुल उपाध्याय एवं प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें