T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की कप्तानी छोड़ी


नई दिल्ली,22 नवम्बर 2022\ टी20 फॉर्मेट में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम इस बार टूर्नामेंट के क्वॉलीफाइंग राउंड में हारकर ही बाहर हो गई. उसे स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी कम अनुभवी टीमों के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह सुपर 12 राउंड में भी नहीं पहुंच पाई. टीम के इस प्रदर्शन से निराश कप्तान निकोलस पूरन ने सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस वर्ल्ड कप में विंडीज की टीम सुपर 12 राउंड से पहले क्वॉलीफायर्स मुकालों में सिर्फ जिम्बाब्वे को ही मात दे पाई. इस निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज आधिकारिक समीक्षा कर रहा है. कप्तान पूरन ने तीन मैचों में 29 गेंद में केवल 25 रन बनाए थे. इससे इस विकेटकीपर के करियर का औसत 25 तक गिर गया.

पूरन ने एक बयान में कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं हार मान रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी महत्वकांक्षी हूं और अब भी मानता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की कप्तानी दिया जाना सम्मान की बात है. मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और बतौर सीनियर खिलाड़ी सहयोगी भूमिका में अपनी सेवाएं देना जारी रखूंगा.’

पूरन को मई में आधिकारिक रूप से कप्तान नियुक्त किया गया था, जब कीरोन पोलार्ड ने इस पद से हटने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि वेस्टइंडीज की सफेद बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ना टीम के और मेरे हित में है. क्योंकि मैं बतौर खिलाड़ी इस बात पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं कि मैं टीम में कहां अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता हूं. मैं हर हद कर टीम को सफल होते देखना चाहता हूं.’


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *