पाकिस्तान की बेइज्जती! अपना शैफ लेकर दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम


नई दिल्ली,22 नवम्बर 2022\ इंग्लैडं की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. अभी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले वह टी20 सीरीज खेलनी आई थी, तब वह पाकिस्तान के भोजन को लेकर नाखुश दिखी थी. उसके खिलाड़ियों ने कई बार भोजन की शिकायत की थी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अब इसका हल निकाल लिया है.

ECB ने तय किया है कि वह टीम के साथ एक शैफ को पाकिस्तान भेजेगा, ताकि खिलाड़ियों के उचित खान-पान का वह ख्याल रख सके. इंग्लैंड की टीम इसी साल सितंबर में पाकिस्तान दौरे पर आई थी, यहां वह 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलकर गई थी.

लेकिन उसके खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने खाने को लेकर जो फीडबैक दिया था. वह अच्छा नहीं था. खास तौर पर वेन्यू पर खाने की क्वॉलिटी को लेकर काफी नापसंदगी जताई गई थी. कुछ खिलाड़ियों को पेट खराब होने की भी शिकायत की थी.

इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने भी कहा था कि उन्हें कराची में खाने की क्वॉलिटी अच्छी लगी थी, जबकि लाहौर के खाने को लेकर वह खुश नहीं थे. इसके बाद इंग्लिश टीम ने यह फैसला किया है कि वह खिलाड़ियों के खान-पान का ध्यान रखने के लिए एक शैफ को टीम के साथ यहां भेजेगी. इंग्लैंड ने यह टी20 सीरीज तब 4-3 से अपने नाम की थी.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इसी साल पाकिस्तान दौरे पर आई थी. वह भी अपने साथ शैफ नहीं लाई थी, जिससे उसके कुछ खिलाड़ी खाने के चलते बीमार पड़े थे. तब ऑस्ट्रेलिया को अपने साथ शेफ नहीं ले जाने का बहुत मलाल रहा था. हालांकि कोई खिलाड़ी ज्यादा लंबे समय तक बीमार नहीं हुआ था.

ऐसे में टेस्ट मैच के प्रारूप को देखते हुए इस बार इंग्लिश टीम कोई खतरा लेना नहीं चाहती. यहां दोनों टीमों को 3 सप्ताह के भीत लगातार एक के बाद एक तीन टेस्ट मैच होने हैं. ये मुकाबले अलग-अलग लोकेशन पर खेले जाएंगे.

रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में टेस्ट मैच खेलेगी. खबरों के मुताबिक 2018 वर्ल्ड कप और यूरो 2020 में इंग्लैंड की पुरुष टीम के साथ काम कर चुके उमर मेजिने को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *