शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद शेयर बाजारों में उछाल


नई दिल्ली,22 नवम्बर 2022\ मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में पहले गिरावट हुई, लेकिन बाद में निचले स्तरों से उछाल आया.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 61.98 अंक गिरकर 61,082.86 पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी भी 21.2 अंक गिरकर 18,138.75 पर था.

हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों ने वापसी की और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 65.49 अंक बढ़कर 61,210.33 पर था. निफ्टी भी 21.55 अंक बढ़कर 18,181.50 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में नेस्ले, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी रही.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रुप से 1,593.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 81.65 पर

अमेरिकी मुद्रा में ऊपरी स्तर से गिरावट के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 81.65 पर पहुंच गया.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के चलते रुपये की बढ़त सीमित हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.72 पर खुला, और फिर मजबूती के साथ 81.65 के स्तर पर पहुंच गया. इस तरह स्थानीय मुद्रा ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्ज की.

रुपया सोमवार को पांच पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.79 पर बंद हुआ था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरकर 107.57 पर आ गया.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *