ऑटोमैटिक एबीस फिश फीड प्लांट का 16 फरवरी को उद्घाटन केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला किसानों से करेंगे संवाद


राजनांदगांव/16 फरवरी 2024/  राजनांदगांव में आईबी ग्रुप की महत्त्वकांक्षी परियोजना के अन्तर्गत शुरू होने वाले एबीस फिश फीड सुखरी प्लांट के उद्घाटन समारोह 16 फरवरी को होगा। केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहेंगे। यहां वे 300 एक्वा किसानों से सीधे संवाद करेंगे और फार्मिंग में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए चर्चा कर मार्गदर्शन देंगे।राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में स्थापित देश के इंटीग्रेटेड प्रोटीन लीडर आईबी ग्रुप पिछले 40 सालों से भारत में प्रोटीन पोषण पंहुचा रहा है। विश्वस्तरीय तकनीक से सामंजस्य बैठाते हुए आईबी ने अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित प्लांट्स और रिसर्च लैब विकसित किए हैं।इससे हाई क्वालिटी लाइवस्टॉक फीड्स का उत्पादन हो रहा है। समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते हुए भारतीय पशुधन उद्योग आत्मनिर्भर बन रहा हैं।

हर व्यक्ति तक प्रोटीन पोषण पहुंचाना लक्ष्य

भारत के हर एक व्यक्ति तक प्रोटीन पोषण पहुंचाने की अपनी यात्रा में आईबी, देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 7 फीड प्लांट की स्थापना कर चुका है। आईबी अपनी विस्तार योजना के तहत पूरे देश में और भी प्लांट स्थापित करने वाला है।इसी दिशा में कार्य करते हुए आईबी ग्रुप शुक्रवार 16 फरवरी को देश का पहला हाइब्रिड, पूरी तरह से स्वचालित और ऑइल कोटेड फिश फीड प्लांट का शुभारंभ करने जा रहा है। उद्घाटन मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, राजनांदगांव के स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

आईबी, देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 7 फीड प्लांट की स्थापना कर चुका है।

आईबी, देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 7 फीड प्लांट की स्थापना कर चुका है।

हाई क्वालिटी मत्स्य आहार की मांग होगी पूरी

आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली की सोच ‘गांव में रहकर गांव का विकास’ की अपनी सोच के साथ आईबी ग्रुप ने राजनांदगांव के ग्राम सुखरी में हाइब्रिड माइक्रो पैलेट फिश फीड प्लांट की स्थापना की है। इसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन है।इस प्लांट के द्वारा देश में हाई क्वालिटी मत्स्य आहार की मांग को पूरा किया जाएगा। साथ ही प्लांट के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 2500 से अधिक लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *