प्रति वर्ष 10,000 रुपये दिए जाएंगे
रायपुर- 9 फरवरी, 2024/ विष्णु देव सरकार द्वारा भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना की शुरुआत की जाएगी. जिसके तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये का वार्षिक भुगतान किया जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान.
123 करोड़ का प्रावधान
असंगठित श्रमिकों, असंगठित सफाई कर्मकारों, ठेका मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं एवं हमालों के कल्याण हेतु अटल श्रम सशक्तिकरण योजना प्रारंभ की जायेगी. इसके लिए 123 करोड़ का प्रावधान किया गया है. यह खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट 2024-25, देखें प्रमुख घोषणाएं… https://chhattisgarhaajtak.com/?p=3594
श्रमेव जयते पोर्टल आरंभ किया जायेगा
विभाग द्वारा असंगठित श्रमिकों के पंजीयन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के ऑनलाईन मॉनिटरिंग हेतु श्रमेव जयते पोर्टल आरंभ किया जायेगा. पोर्टल के विकास हेतु 02 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
एक हजार 400 करोड़ का प्रावधान
निराश्रितों, वृद्धजनों, दिव्यांगों, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन योजनाओं का लाभ देने के लिए 01 हजार 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इससे लगभग 23 लाख हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा.
प्रदेश के दिव्यांगों के सामाजिक समावेश सुनिश्चित करने हेतु सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांग अनुकूल बनाया जायेगा. इस हेतु सुगम्य छत्तीसगढ़ अभियान में 01 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
Leave a Reply