रायपुर, 0९ फरवरी । विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने कविता अंधेरे के बीच उजाला लाइन पढ़कर बजट भाषण की शुरुआत की। चौधरी ने कहा, हमें खजाना खाली मिला फिर भी हम उजाला लेकर आए हैं। सुशासन का सूर्योदय हो गया है।वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, छत्तीसगढ़ के विकास को ग्रहण लग गया था, लेकिन लोकतंत्र की ताक़त ने नकारात्मक शक्तियों को पराजित कर दिया। विकास का शुक्ल पक्ष शुरू हो गया है। बजट किसी सरकार का लेखा जोखा ही नहीं विजन होता है। हमने बनाया है छत्तीसगढ़ को हम ही सवारेंगे। वित्त मंत्री ने कहा, 2047 अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट विकास के लिए जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। 2028 तक 10 लाख करोड़ प्रदेश का जीडीपी करने का लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा, हमने बनाया हम ही सवारेंगे। 5 वर्ष में जीडीपी की रफ्तार दोगुनी करेंगे। इसके लिए हमने 10 आधार स्तंभ तैयार किया है। इसके आधार पर हम विकास की रफ्तार नापेंगे। ओपी चौधरी ने कहा, 500 सालों के संघर्ष बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि 500 सालों बाद प्रभु राम मंदिर का निर्माण हुआ है। ओपी चौधरी ने बजट भाषण में कहा, 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य है। इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है। आर्थिक विकास का केंद्र बिंदु – ज्ञान, नॉलेज। गरीब युवा, अन्नदाता, महिलाओं के हित में कार्य। गरीब, किसान, युवा, महिला हमारे केंद्र में है। ऑनलाइन रॉयल्टी को हटाकर लाल फीताशाही ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया। हम ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएंगे। विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान। पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि। 20 प्रतिशत कैपेक्स वृद्धि का लक्ष्य। प्राकृतिक संसाधनों के लाभ का समान वितरण आमजनों के हित में। ईको टूरिज्म के लिए रोडमैप तैयार करेंगे। सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त सुनिश्चित होगा निजी निवेश। पीपीपी मॉडल को बढ़ावा देंगे। प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा।फोकस ऑन बस्तर, सरगुजा। आर्थिक विकास की दृष्टि से मजबूत करेंगे। आठवां स्तंभ, जीडीपी। हर क्षेत्र की विशेषताओं के अनुरूप विकाज़ सुनिश्चित करेंगे। फोकस ऑन बस्तर एंड सरगुजा बस्तर में लघु वन उपज के प्रसंस्करण के लिए उद्योगों की स्थापना की जाएगी। रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा। ओपी चौधरी ने बजट भाषण में कहा, नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा। कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा। सरकारी प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सत्य कार्य करेंगे देश और दुनिया में चल रहा है बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाएंगे। छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे ओपी चौधरी ने कहा, फोकस ऑन बस्तर, सरगुजा। आर्थिक विकास की दृष्टि से मजबूत करेंगे। आठवां स्तंभ, जीडीपी। हर क्षेत्र की विशेषताओं के अनुरूप विकाज़ सुनिश्चित करेंगे। फोकस ऑन बस्तर एंड सरगुजा। बस्तर में लघु वन उपज के प्रसंस्करण के लिए उद्योगों की स्थापना की जाएगी। विकेंद्रीकृत विकास पॉकेट। रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा। वित्?त मंत्री ने कहा, पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि होगी। 20 प्रतिशत कैपेक्स वृद्धि का लक्ष्य होगा।- प्राकृतिक संसाधनों के लाभ का समान वितरण आमजनों के हित में होगा। ईको टूरिज्म के लिए रोडमैप तैयार करेंगे। सरकार की सारी क्षमताओं के अतिरिक्त निजी निवेश सुनिश्चित होगा। पीपीपी मॉडल को बढ़ावा देंगे। प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। वित्?त मंत्री ने कहा, आनलाइन रायल्टी को हटाकर लाल फीताशाही आफलाइन तरीके को अपनाया गया। लेकिन हम आनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएंगे। विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान।
Leave a Reply