ताराचंद निकाल सकेंगे एटीएम से पैसा तो बसंत को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने से मिलेगा योजनाओं का लाभ


 

ताराचंद निकाल सकेंगे एटीएम से पैसा तो बसंत को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने से मिलेगा योजनाओं का लाभ

*कलेक्टर जनदर्शन में आए आवेदन का तत्काल हुआ निराकरण*

जांजगीर-चांपा 06 फरवरी 2024/ सोमवार को कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के जनदर्शन कार्यक्रम में जांजगीर के खोखरा से आए श्री ताराचंद धीवर ने सहकारी बैंक में एटीएम बनाए जाने एवं सक्ती जिले से आए ताराचंद चौहान ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर आवेदन दिया था। संवेदनशील कलेक्टर ने दोनों के आवेदनों को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। ताराचंद को जहां उसी दिन एटीएम कार्ड मिल गया तो वहीं दूसरे दिन बसंत चौहान को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य एवं जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री आर के खुंटे भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा द्वारा प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन लगाया जा रहा है। जिमसें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। आवेदन लेकर आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का पात्रता अनुसार त्वरित निदान हो इसके लिए कलेक्टर श्री छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को भी सभाकक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में 5 फरवरी सोमवार को खोखरा से सहकारी बैंक में एटीएम बनाए जाने को लेकर ताराचंद धीवर ने आवेदन किया था, उनके आवेदन की प्राथमिकता को देखते हुए उन्होंने मौके पर बैंक अधिकारी को आवेदन का निराकरण करने कहा। बैंक अधिकारी ने आवेदन के आधार पर ताराचंद का एटीएम बनाकर दिया, जिसे कलेक्टर श्री छिकारा के हाथों उसी दिन प्रदान किया गया। ताराचंद का कहना था कि एटीएम बनजाने से अब उन्हें बैंक में पैसा निकालने के लिए लाइन नहीं लगाना पड़ेगी। वहीं सक्ती जिले से आए बसंत चौहान ने दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन किया था। आवेदनको मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने दिया गया। इस मामले में दूसरे दिन मेडिकल बोर्ड द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए हितग्राही बसंत के पैर की जांच की गई। जांच में बसंत 80 फीसदी चलने संबंधी दिव्यांगता पाई गई इस आधार पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। बसंत का कहना था कि दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। दोनों का कहना था कि एक ही दिन में आवेदन पर त्वरित निराकरण होने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
स/क्र


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *