दूसरे दिन सुबह 10 बजे से ही महिलाओं की भीड़ लगी


रायपुर 06 फरवरी 2024/महतारी वंदन योजना के फॉर्म वितरण के दूसरे दिन भी महिलाओं का हुजूम उमड़ा। साथ ही महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए बनी है। इससे मिलने वाले प्रतिमाह 1 हजार रूपए की राशि से हम वो सभी छोटी जरूरतों को पूरी कर सकेंगे जिसके लिए बाट जोहना पड़ता था।आज दूसरे दिन शहर के मध्य स्थित ब्राम्हण पारा वार्ड में लगे शिविर में फॉर्म मिलने और जमा करने का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक निर्धारित था, मगर इस योजना के प्रति इतना ज्यादा उत्साह था की महिलाएं सुबह 10 बजे से ही पहुंचने लगी। धीरे-धीरे भीड़ बढने पर जनप्रतिनिधि और विभागीय कर्मचारियों ने प्रबंधन संभाला और उनके दस्तावेजों का परिक्षण करना शुरू किया। महिलाएं कतारबद्ध होकर दस्तावेजों का परीक्षण कराती रही। साथ ही मौके पर जमा करती गई। शाम 4 बजे के बाद भी महिलाएं आती रहीं और कर्मचारियों ने उनके आवेदन लेते रहें।वार्ड की पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे ने कहा कि यह अभी तक अन्य शासकीय योजना के मुकाबले बेहतर योजना है। पहले अन्य योजनाओं में सर्वे सूची या अन्य शर्तों के कारण महिला हितग्राहियों को योजना का लाभ नही मिल पाता था। बल्कि इस योजना से हर वर्ग की महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रूपए दिए जाएंगे। इससे 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं काफी खुश है, क्योेंकि इस उम्र में उन्हें इस सहयोग राशि से जीवन यापन में बहुत मदद मिलेगी। फॉर्म भरने आई दुर्गा देवांगन कहती है कि इस योजना से हमे हर महीने 1 हजार रूपए मिलेेंगे और अब हमे अपने महीने के खर्चों के लिए जुगत नही लगानी पड़ेगी। इसी प्रकार इंदू सोनी ने बताया कि वह प्राईवेट जॉब करती हैं और इन पैसों से मुझे आर्थिक रूप से मदद मिलेगी। जिससे मैं अपने और अपने बच्चों के लिए अच्छा कर पाउंगी।महिला एवं बाल विकास विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा ने बताया ने बताया कि अब तक जिले मे 43 हजार 126 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आज 06 फरवरी को 29 हजार 971 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें रायपुर शहरी 01 से 2 हजार 692, रायपुर शहरी 02 से 3 हजार 719, धरसींवा 01 से 3 हजार 640, धरसींवा 02 से 2 हजार 200 मंदिर हसौद से 2 हजार 428, आरंग से 4 हजार 123, अभनपुर से 6 हजार 329 और तिल्दा से 4 हजार 840 आवेदन प्राप्त हुए। साथ ही अबतक 1 हजार 244 आवेदन अपलोड किए गए हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *