कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

0

नई दिल्ली,21 नवम्बर  2022\ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और गुजरात चुनाव में सह प्रभारी, मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार  के खिलाफ धार के नौगांव थाने मे 38 वर्षीय एक विवाहित महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महिला ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच महिला के साथ दुष्कर्म किया और मारपीट कर अभद्र व्यवहार भी किया. महिला ने विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का भी आरोप लगाया है. नौगांव पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग सिंगार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत मामला दर्ज किया है.

धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि 21 नवंबर को मामला दर्ज किया गया है. पुलिस केस दर्ज करने के बाद जांच कर रही है. जैसा भी पीड़िता द्वारा इंफोर्मेशन दी गई थी, उसी हिसाब से केस की जांच की जा रही है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार के खिलाफ धार जिले के नौगांव थाने एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, पूर्व में उनकी और भी पत्नियां थीं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *