जिले में अवैध शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई


जांजगीर-चांपा 24 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रवीण वर्मा ने बताया कि कुल प्रकरण 03 में 530 बल्क लीटर महुआ मदिरा (कीमती 79,500 रू) एवं 3400 किग्रा (कीमती 1,70,000 रू) महुआ लहान नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम राहौद एवं बुंदेला सबरिया डेरा में नहर किनारे 08 नग चढ़ी भट्ठियों से 530 बल्क लीटर एवं 3400 किग्रा महुआ लहान (नष्ट) मदिरा बरामद किया गया। उक्त मदिरा बरामद किये जाने पर आब.अधि. की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, आरक्षक अनवर मेमन, विमल सनाढ्î, छेदीलाल लहरे, आरक्षक देवदत्त जयसवाल,गीता कमल शामिल रहे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *