जांजगीर-चांपा 19 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में ई-पंजीयन साफ्टवेयर के स्थान पर राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली (एन.जी.डी.आर.एस.) चरणबद्ध रूप से लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत् मार्च-2024 के पहले तक सभी पंजीयन कार्यालयों में एन.जी.डी.आर.एस. साफ्टवेयर अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।जिला पंजीयक जांजगीर-चांपा ने बताया कि इसी अनुक्रम जिले के उप पंजीयक कार्यालय जांजगीर एवं अकतलरा में 23 जनवरी 2024 से एनजीडीआरएस साफ्टवेयर के माध्यम से दस्तावेजों का पंजीयन (रजिस्ट्री) होगी। जमीन की खरीदी-बिक्री के लिए वर्तमान ई-पंजीयन प्रणाली से दस्तावेजों का पंजीयन किया जा रहा है। वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था वर्ष 2017 से चल रही है। पूर्व में दस्तावेज से संबंधित एंट्री, सेवा प्रदाता के कम्प्युटर ऑपरेटरों द्वारा किया जाता था, 23 जनवरी 2024 से लागू हो रही एनजीडीआरएस साफ्टवेयर में दस्तावेज संबंधी एंट्री, सिटीजन, स्वयं या दस्तावेज लेखकों की सहायता से कर सकेगा। एनजीडीआरएस साफ्टवेयर एनआईसी पूर्ण द्वारा संचालित साफ्टवेयर है। इसमें सभी राज्यों का डाटा एनआईसी के क्लाउड सर्वर में सुरक्षित रखा होता है। उक्त दोनों उप पंजीयक कार्यालयों के अलावा जिले के शेष उप पंजीयक कार्यालयों में यह व्यवस्था बहुत जल्द लागू होगी।उप पंजीयक कार्यालय जांजगीर एवं अकलतरा से संबंधित दस्तावेज दिनांक 23 जनवरी 2024 से एनजीडीआरएस साफ्टवेयर के द्वारा पंजीकृत किये जाएंगे। अतः उक्त तिथि के पश्चात् उक्त पंजीयन कार्यालयों में वर्तमान में प्रचलित ई-पंजीयन प्रणाली के तहत् दस्तावेजों का पंजीयन नहीं किया जायेगा। एनजीडीआरएस प्रणाली में दस्तावेज पंजीयन के इच्छुक पक्षकार को वेबसाइट https://www.ngdrs.cg.gov.in/
Leave a Reply