मातृत्व सुरक्षा को सुनिश्चित कर रही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना


रायपुर 18 जनवरी 2024/ ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’’ को वंदन, इसके सहारे मैं अपनी बच्ची के स्वास्थ्य का अच्छी तरह ख्याल रख पाई, योजना की सफलता श्रीमती ईश्वरी साहू की गोद में किलकारियां भरती नन्हीं सी परी ’’प्रियंका’’ के चेहरे पर साफ दिखाई देती है। अभनपुर के डोंगीतराई गाँव की श्रीमती ईश्वरी साहू जिले में ’’प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’’ के हजारों हितग्राहियों में से एक हैं, इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश गर्भवस्था और बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद महिला को आराम करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर मिले, इसके लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराना है। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अंतर्गत लगे शिविर में श्रीमती साहू ने ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ कार्यक्रम के तहत शिविर में मौजूद जनसमूह को केंद्र सरकार की योजना से मिल रहे लाभ के बारे में बताया और यह उम्मीद जताई की आने वाले समय में भी शासन द्वारा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन होता रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री इंद्रकुमार साहू ने भी उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का निवेदन किया। उल्लेखनीय है की विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य सन 2047 तक शासन की योजनाओं को 100 प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुँचाना है।महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी, 2017 को देश भर में गर्भवती एवं  स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लाभ पहुँचाने हेतु की गई थी। केंद्र सरकार की इस योजना का संचालन महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में नकद लाभ प्रदान किया जाता है जिससे की वो अपनी तथा अपने शिशु की बढ़ी हुई पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर सके और इस अवस्था के कारण गर्भवती और धात्री महिलाओं को हो रही वेतन हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति की जा सके। इस योजना के तहत हितग्राही महिला को तीन किश्तों में उसके बैंक खाते में राशि का अंतरण किया जाता है, प्रथम किश्त की राशि पंजीकरण के बाद एक हजार द्वितीय किश्त गर्भधारण के 6 माह पश्चात- दो हजार और तृतीय किश्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं उसके टीकाकरण के पश्चात- दो हजार इस प्रकार तीन किश्तों में पांच हजार रुपए दिये जाते हैं।रायपुर जिले में गुरुवार को अभनपुर विकासखंड के डोंगीतराई ग्राम के अलावा ग्राम चिपरीडीह, घोंट और परसदा, आरंग विकासखंड के ग्राम अमोदी, केशला, धौराभाठा और कुटेला, धरसींवा विकासखंड के ग्राम मनोहरा, मौहागांव, कुथरैल और कुकेरा तथा तिल्दा विकासखंड के ग्राम बोईरझीटी, मानपुर, कनकी और पाड़ाभाट में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आधार लिंक एवं अपग्रेडेशन इत्यादि के लिए हर रोज असंख्य आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है. शिविर में आकर्षक वीडियो के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में लगे निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में लोग स्वास्थ्य जांच करवा रहे हैं और निशुल्क दवाएं भी प्राप्त कर रहे हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *