शहरों में हवा जीवनोपयोगी बनाने में हर संभव मदद: मा.ओपी चौधरी वित्त मंत्री

रायपुर, 18 जनवरी 2024 /प्रकृति की ओर सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, जिंदल स्टील एंड पावर, आईजेकेवी, नगर निगम के सम्मिलित प्रयास से फल,फूल, सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों किया गया। आज माननीय श्री ओ पी चौधरी जी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन से उनके निवास पर मोहन वर्ल्यानी,अध्यक्ष प्रकृति की ओर सोसायटी के सदस्यों द्वारा सौजन्य भेट की, उन्हें संस्था की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया और हाल ही में हुए फल, फूल ,प्रदर्शनी व प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया।उन्होंने विस्तृत चर्चा की और प्रकृति प्रेमियों को अधिक से अधिक जोड़ने को कहा, शहरों में हवा को जीवनोपयोगी बनाने में हर सम्भव सहयोग शासन से प्रदाय करने का आश्वासन दिया।