तो आफताब जैसे लोग हर शहर में पैदा हो जाएंगे, गुजरात चुनाव में गूंजा श्रद्धा मर्डर केस


नई दिल्ली,19 नवम्बर 2022\ राजधानी दिल्ली में 26 साल की श्रद्धा वाकर हत्याकांड  ने देश की रूह कंपा दी. जिस किसी ने भी इस कांड को सुना वो सिहर गया. अब इसकी गूंज चुनावों में भी होने लगी है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपना दम झोंक रही हैं. असम के सीएम हिमंत बिसवा सरमा कच्छ में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश में कोई मजबूत नेता नहीं होगा तो हर शहर में पैदा होंगे और हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे.

हिमंत बिस्वा सरमा पीएम मोदी के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे थे. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि देश को उन्हें केंद्र में तीसरा कार्यकाल देने की जरूरत है. उन्होंने हत्या के मामले का भयानक विवरण सुनाया और इसे लव जिहाद करार दिया. सीएम ने कहा कि आफताब मुंबई से श्रद्धा बहन को ले आया और लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिए. और शव कहां रखा? फ्रिज में.

असम सीएम ने किया जिक्र

उन्होंने कहा कि जब उसकी बॉडी फ्रिज में थी तब वह दूसरी महिला को घर लाया और उसके साथ डेटिंग शुरू कर दी. सरमा ने कहा ,”अगर देश के पास एक शक्तिशाली नेता नहीं है जो देश को अपनी मां मानता है तो ऐसे आफताब हर शहर में पैदा होंगे और हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे. असम सीएम ने कहा कि, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है कि नरेंद्र मोदी को 2024 में तीसरी बार फिर से पीएम बनाया जाए. श्रद्धा वाकर हत्याकांड से पूरे देश में सनसनी फैली हुई है.

इस हत्या ने सनसनी फैला दी

श्रद्धा और आफताब दोनों कॉल सेंटर के कर्मचारी थे. इसी दौरान दोनों में दोस्ती बढ़ गई. मई में वो दिल्ली चले आए. चार ही दिन बाद खर्चों, शादी का दवाब पर बहस होनी शुरू हो गई फिर आफताब ने उसकी गल दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद में श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में उसको रख दिया. इसके बाद हर दिन दो टुकड़ों को वो जाकर जंगल में फेंक देता था.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *