अखिल भारतीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का हुआ समापन
रायपुर, 8 जनवरी 2024/दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का हुआ समापन, द्वितीय दिवस 175 बच्चों ने दिया परिचय, सुनील रामदास ने कहा- अग्रवाल समाज का एजुकेटेड परिचय सम्मेलन की पूरे देश में एक अलग पहचान, अमर सुल्तानिया ने कहा- युवा साथियों की मेहनत से ही सफल होते हैं परिचय सम्मेलन, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, बच्चों ने प्रस्तुत की सुंदर नृत्य की प्रस्तुति*
रायपुर ,अखिल भारतीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का समापन 7 जनवरी को हुआ, समापन समारोह दिवस जहां सुबह से ही परिचय सत्र में लगभग समाज के 200 विवाह योग्य बच्चों ने अपना परिचय दिया तो वहीं आधुनिकतम तरीके से हुए इस परिचय में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से पधारे अग्रवाल दंपति ने कहा कि एजुकेटेड परिचय सम्मेलन से जहां हमें अपने विवाह योग्य बच्चों के संबंध तय करने की दिशा में एक अच्छा सहयोग मिला तो वही ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए, कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह दीप प्रज्वलन सत्र के साथ हुआ, दिन भर चले द्वितीय दिवस के परिचय सत्र में जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए बच्चों ने अपना परिचय दिया तो वहीं आधुनिकतम तरीके से स्टूडियो के माध्यम से यह परिचय का कार्य संपन्न हुआ तथा द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में भी जहां लगभग 1000 की संख्या में अग्रवाल समाज के बंधु उपस्थित थे, तो वही मंच परिवार के सदस्यों की बच्चियों ने सुंदर नृत्य की भी प्रस्तुति दी, जिसकी सभी ने सराहना की वहीं मंच पर अपना परिचय देने पहुंची यूवतियों ने कहा कि यह मंच आज उन्हें अपने जीवन साथी चुनने का एक बेहतर माध्यम मिला है, तथा वे काफी प्रसन्न है, ऐसे आयोजनों से परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में जहां छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की पूरी टीम जुटी हुई है,तो वहीं इस आयोजन में प्रमुख रूप से विभिन्न राज्यों से पधारे समाज बंधुओ ने भी इस परिचय सम्मेलन की प्रशंसा की, 7 जनवरी की शाम संपन्न परिचय सम्मेलन के समापन समारोह में प्रमुख रूप से अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित समाज सेवी उद्योगपति सुनील रामदास, उद्योगपति अमर सुल्तानिया,राजेंश केडिया सहित अन्य समाज बंधु मौजूद रहे, तथा इस अवसर पर जहां सुनील रामदास ने कहा कि युवा अग्रवाल मंच का यह प्रयास काफी सराहनीय है एवं ऐसे आयोजन से समाज के लोगों को अपने बच्चों के विवाह तय करने की दिशा में काफी सार्थक पहल हो रही है* वहीं छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने भी इस अवसर पर कहा कि आज परिचय सम्मेलनों का आयोजन समाज के लोगों को अपने बच्चों के संबंध तय करने की दिशा में काफी फायदेमंद हो रहा है एवं कार्यक्रम के दौरान संयोजक द्वय कन्हैया अग्रवाल एवं हरिवल्लभ अग्रवाल ने भी सभी आगंतुक अतिथियों एवं समाज बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने इस सम्मेलन को सफल बनाने में जो योगदान दिया उसके लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं समापन सत्र के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता के रूप में मनोज गोयल , झलप ,दिव्यांश अग्रवाल एवं मानस अग्रवाल सहित अन्य सक्रिय पदाधिकारी/ सदस्यों का भी सम्मान किया गया,तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया *कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल,निर्वित्तमान प्रांतीय अध्यक्ष संजय गर्ग,प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैया गोयल, महामंत्री नितेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल राजू, राजेश केडिया, दीपक बंसल सहसंयोजक, सुरेश चौधरी, डॉक्टर निर्मल अग्रवाल, मनोज एस गोयल बागबाहरा, अशोक गोयल स्वर्ण भूमि, पंकज अग्रवाल,विनोद अग्रवाल तर्रा,डॉ. नितेश अग्रवाल चाम्पा, संतोष अग्रवाल राजनांदगांव, सुभाष अग्रवाल स्वर्ण भूमि ,गणेश नरेड़ी, कन्हैया अग्रवाल गुरुजी डोंगरगढ़, विमल अग्रवाल, उमेश अग्रवाल राजनांदगांव, पंकज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल दुर्ग, आशीष सेक्सरिया दुर्ग, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती सुनीता पोद्दार, श्रीमती रेणु पोद्दार, श्रीमती जया अग्रवाल, श्रीमती बबीता अग्रवाल, नरेश अग्रवाल बोरा, राजा जैन, कौशल अग्रवाल, दिनेश गर्ग, सजन अग्रवाल रायगढ़,रामदेव अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, मानस अग्रवाल,दिव्यांश सकुराल लक्की, तरुण अग्रवाल,ललित हरलालका, प्रणय अग्रवाल, संतोष बजाज,महेश पोद्दार, अशोक जैन, आशीष गोयल, आयुष अग्रवाल, श्रीमती पिंकी गोयल, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती निशा सत्येंद्र अग्रवाल, श्रीमती संजू अग्रवाल श्रीमती नीलिमा अग्रवाल श्रीमती प्रिया अग्रवाल,श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती निधि अग्रवाल, श्रीमती अमिता सिंघानिया, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती जया अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कमल गुप्ता सहित मंच सदस्यों का योगदान रहा* हरि वल्लभ अग्रवाल, संयोजक छतीसगढ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच