19 साल की उम्र में जब जीनत अमान ने कर दिखाया ये बड़ा काम
मुबंई,19 नवम्बर 2022\ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं जीनत अमान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, उन्हें अपने समय की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में पहचान मिली. 1970 के दशक की फिल्मों में हर कोई उनके साथ फिल्म में काम करना चाहता था. हालांकि उनके बहुत कम फैंस को ही पता है कि जीनत ने कभी चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम नहीं किया, बल्कि 19 साल की उम्र में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल पेजेंट जीतने के बाद अभिनय में कदम रखा. 1973 में तारा फोर्सेका और 2000 में दीया मिर्जा ने खिताब जीतने से पहले जीनत ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय थीं.
इस मामले में जीनत है पहली भारतीय
जीनत फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में दूसरे नंबर पर आई थीं और उन्हें ‘फर्स्ट प्रिंसेस’ का खिताब दिया गया था. वह फिलीपींस में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल इवेंट में भाग लेने गईं और जीत भी गईं. पीले रंग के स्विमसूट में बेहद खूबसूरत लग रही जीनत ने माथे पर बिंदी लगा रखी थी और ताज पहन रखा था. उन्होंने पिछले साल के अपने खूबसूरत दिनों को याद किया जब हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 जीता था.
जीनत ने कहा था, ‘मुझे याद है कि मैं अपना मेकअप और बाल खुद करती थी, और अपनी ड्रेस भी खुद चुनती थी. उन दिनों हमारे पास इस तरह के सपोर्ट सिस्टम नहीं थे. हमें सिर्फ एक अच्छा कदम उठाने की जरूरत है. मुझे खुशी है कि लड़कियों के पास अब उनके साथ काम करने वाली एक बेहतरीन टीम है.’ खिताब जीतने के बाद जीनत को कई फिल्मों के ऑफर मिले और उन्होंने देव आनंद के साथ अपनी पहली फिल्म ‘हलचल’ की शुरुआत की.
‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से हुईं पॉपुलर
इसके बाद 1971 में किशोर कुमार और विनोद खन्ना अभिनीत उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘हंगामा’ आई. उन्होंने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए लंबा इंतजार नहीं किया और उसी साल देव आनंद की एक और फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से वो काफी पॉपुलर हो गईं. आज जीनत 71 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है. जीनत का जन्म 19 नवंबर 1951 में अमानुल्लाह खान और वर्धिनी के घर में हुआ.