जांजगीर-चांपा 4 जनवरी 2024/ अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक ली। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में संपन्न कराया गया। जिसके अंतर्गत एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 शनिवार को किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों जैसे दावा-आपत्ति, प्राप्त निराकरण करना, विशेष शिविर आयोजन इत्यादि आयोजित की जाएगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत बूथ लेवल एजेंट (बी एल ए) की नियुक्ति हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र प्रारूप से समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा और 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा तथा 8 फरवरी 2024 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदूर्रहमान एवं विभिन्न राजनीतिक दल से श्री प्रदीप सराफ, श्री शिशिर द्विवेदी, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री ललित बघेल एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply