हथुआ ब्लॉक में जनसुराज का जन संवाद कार्यक्रम
हथुआ /30 दिसंबर 2023/ जन सुराज की महिला नेत्री सुनीता साह ने हथुआ ब्लॉक क्षेत्र के कई इलाकों में महिलाओं के साथ जन संवाद किया. इसी क्रम में हथुआ नगर पंचायत के मछागर जगदीश में महिलाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए सुनीता साह ने कहा कि गरीबी से निकलने के लिए शिक्षा ही सबसे आसान सीढ़ी है. यदि घर में चार बच्चे हैं और आप गरीबी के कारण सबको नहीं पढ़ा पा रहे हैं तो कम से कम एक बच्चे को ठीक से पढ़ाइये, भले इसके लिए आपको आधे पेट ही क्यों न भोजन करना पड़े. सुनीता साह ने कहा कि बिहार की राजनीतिक पार्टियों ने जनता को उनके हाल पर ही छोड़ दिया. ग़रीबों की बदहाली दूर करने कोई बाहर से नेता नहीं आएगा. यहाँ सुधार का प्रयास हम सबको मिल कर करना होगा. सही लोग, सही सोच और सामुहिक प्रयास से ही बिहार बदलेगा. उन्होंने कहा कि छोटी मोटी लाभ लालच के चक्कर में सही जनप्रतिनिधि नहीं चुने जाते हैं, यही कारण है कि अनेक महिलाएं उन बुनियादी हकों से भी महरूम हैं जिनकी वे हकदार हैं. इस मौके पर अनिता देवी, शिवपति देवी, मालती देवी,इंदू देवी, बचिया देवी, लीलावती देवी,रीना देवी, सुशीला देवी, शुशीला देवी, इंद्रावती देवी, मेहरून निशा, प्रतिमा देवी,गुड़िया देवी, सबीना खातून, कुसुम देवी समेत अनेक महिलाएं उपस्थित थी.