विकसित भारत संकल्प यात्रा से दी जा रही योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ

0

जांजगीर-चांपा 25 दिसंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुकदा, रिंगनी, बेल्हा में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए जिन्हें भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे द्वारा जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत कुकदा में पहुंचकर उज्जवला योजना के तहत हितग्राही को गैस कनेक्शन का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगाए गए स्टाल का अवलोकन करते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहित विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ के तहत् हितग्राहियों ने योजनाओं के माध्यम से हुए उनके जीवन परिवर्तन की अपनी कहानी को आम ग्रामीणों के साथ साझा किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजन किया जा रहा है। उपस्थित सभी लोगों द्वारा विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों में शिविर में पहुंचकर पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिए। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित जानकारियों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को इन ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी –
विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 दिसम्बर को जिले के  नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बोरदा, कामता, पामगढ़ जनपद पंचायत सिर्री, हिर्री, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नरियरा, सोनसरी, बम्हनीडीह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कपिस्दा, बंसुला, बलौदा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोनबरसा और कुरमा, में आयोजित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *