रायपुर, 24 दिसम्बर 2023/ रायपुर ब्रम्हपुरी , पुरानी बस्ती स्थित प्राचीनतम दत्तात्रेय मंदिर में 19 से 28 दिसम्बर तक आयोजित दस दिवसीय श्री दत्तात्रेय जयंति महोत्सव के षष्ठम् दिवस दौपहर श्री राम मंदिर महिला मंडल , बुढापारा द्वारा गणेश जी , दत्त प्रभु व राम जी पर आधारित भजनों की प्रस्तुति की गई जिसमे “ गजानन श्री गजानना “श्री राम तुम्हारे मंदिर मे “ नाम होता अवधुताचे “ हैं भोले शंकर “ प्रमुख हैं जिसमें श्री मति अनधा करकशे, मनुजा काले , अंजलि सितुत, संगीता नांदेडकर , श्री लेखा गोविलकर , मंजुशा सितुत , जयश्री कोलकर , हेमा ताई बर्वे हारमोनियम पर मोहन देसाई, ढोलक पर कृष्ण कुमार पांडे ने संगत किया , राम मंदिर मंडली द्वारा प्रवाहित भजन गंगा का उपस्थित श्रद्धालुओं ने बहुत आनंद लिया , सुबह पं. सुबोध मनोहर पंडे द्वारा दत्त गुरु चरित के महोत्सव के 36, 37 व38 वे अध्याय मे मनुष्य को धर्म आधारित जीवन का निर्वाह किस प्रकार करना चाहिए व श्री गुरु चरित्र में शिष्य की साधना के लिए चार ‘भव्य उद्घोषों’ की बात कही गई है। वे हैं-प्रज्ञानं ब्रह्मा, तत्वमसि, अयमात्मा ब्रह्मा पर विस्तृत प्रवचन दिए ., कल सोमवार 25 दिसंबर को दौपहर 3 बजे से अराधना मंडल , चौबे कालोनी एवं हनुमान मंदिर, तात्यापारा द्वारा भजन प्रस्तुत किया जावेगा, सुबह गुरु चरित परायण कथा होगी , संध्या राज्य सात बजे से महिला समिति अनुजा दुबे व राधा कृष्ण मंदिर के राजु महराज एवं साथियों द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किया जावेगा , कल 26 दिसम्बर मंगलवार की सुबह 9 बजे दत्त प्रभु व भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक आचार्य पं. राजु शर्मा व पं. माधो प्रसाद पाठक सहित एकादश ब्रम्हाण के सस्वर रुद पाठ के साथ किया जावेगा , 11 बजे सत्यनारायण कथा पूजन ,हवन आरती ,संध्या 6 बजे गुरु चरित पाठ ,दत्त प्रभु जन्म अध्याय का पठन पं सुबोध मनोहर पाण्डे द्वारा जन्म उत्सव ,भव्य आतिशबाज़ी महा आरती ,प्रसाद वितरण के पश्चात पश्चात भजन संध्या महाराष्ट्र मंडल की टीम मिले सुर हमारा द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा, नवम दिवस 27 दिसंबर बुधवार को दौपहर ब्रम्हाण भोजन व भोग प्रसाद महा भंडारा होगा जिसमें पाँच हज़ार श्रद्धालुओं भोजन प्रसादी प्राप्त करेंगे, 28 दिसंबर को अपरान्ह संयुक्त भजन के साथ गोपाल काला उत्सव का आयोजन किया गया है
Leave a Reply