जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला जारी

0

बलौदाबाजार 20  दिसंबर2023 / कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार – भाटापारा जिले में 16 दिसंम्बर से शुरू हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा  निरन्तर जारी है। संकल्प यात्रा अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया  जा रहा है जिसमे  विशेष रूप से केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है जिससे शिविर को लेकर लोगों में  उत्सुकता बढ़ी है और बडी संख्या में  शामिल हो रहे है।  इसी कड़ी  में  मंगलवार 20 दिसम्बर को बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेम्हारडीह और रिसदा  में  शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बहुतायत संख्या में लोग उपस्थित थे। शिविर में  पात्र हितग्राहियों का  पंजीयन सहित योजनाओं से लाभान्वित किया गया।इसके साथ ही ग्राम पंचायत रिसदा और  कोकड़ी को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव के तहत अभिनन्द पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी, हितग्राही एवं ग्रामीण उपस्थित थे।सेम्हारडीह  में  शासकीय हाई स्कूल मैदान  में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1बजे तक  शिविर आयोजित किया गया वहीं  रिसदा के बाजार चौक  में दोपहर 2बजे  से अपरान्ह 5 बजे तक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 32 लोगों को आयुष्मान वितरित किया गया जबकि 20 लोगों का पंजीयन किया गया।  मेरी कहानी मेरी जुबानी अन्तर्गत ग्राम भरूवाडीह के बाबूलाल भारद्वाज, रिसदा की श्रीमती श्यामा ध्रुव  ने प्रधानमंत्री आवास योजना,  श्रीमती भगवती जायसवाल, श्रीमती भारती साहू, श्रीमती गजेश्वरी तिवारी ने  स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत अपने  अपने अनुभव साझा किए।डमरू और लटुवा में शिविर आज- विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत 21 दिसंम्बर  बुधवार को बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डमरू और लटुवा  में शिविर आयोजित होंगे।  डमरू  में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शासकीय  हाई स्कूल मैदान में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे ग्राम पंचायत डमरू, नयापारा  एवं तराशिव  के लोग शामिल होंगे वही ग्राम पंचायत लटुवा  में दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक शासकीय मैदान में  शिविर का आयोजन  किया जाएगा । इस शिविर में ग्राम पंचायत लटुवा, झोंका  एवं मोहतरा  के ग्रामीण शामिल होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *