वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज


छत्तीसगढ़
कोरबा/  16 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली नालसा के निर्देशानुसार आज 16 दिसम्बर, 2023 को हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। श्री डी.एल. कटकवार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशानुसार जिला न्यायालय स्तर एवं बाह्य व्यवहार न्यायालय कटघोरा, करतला एवं पाली हेतु कुल 39 न्यायिक अधिकारियों की खण्डपीठ तैयार की गई है। जिसमें कुल चिन्हांकित प्रकरणों की संख्या लगभग 1678 एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों की संख्या लगभग 5873 सहित कुल लगभग 7500 प्रकरण रखे गये हैं।नेशनल लोक अदालत में सभी तरह के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। पक्षकारों और उनके अधिवक्ता को 16 दिसम्बर, 2023 की लोक अदालत में शारीरिक रूप से या विडियों कान्फेसिंग के माध्यम से उपस्थित होना होगा। इस हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *