नई दिल्ली/ 16 दिसंबर 2023/ भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो बड़े झटके लगे हैं. वनडे टीम का हिस्सा रहने वाले दीपक चाहर ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं टेस्ट स्कॉव्ड का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं.दीपक ने फैमिली में मेडिकल समस्या के चलते वनडे सीरीज़ से अपना नाम वापस लिया है. सिलेक्शन कमेटी ने दीपक की जगह आकाश दीप को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है. वहीं शमी को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया था कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों गेंदबाज़ों को लेकर जानकारी साझा की. दीपक चाहर इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था, वे टीम इंडिया के साथ अफ्रीका नहीं आए थे. अब 17 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई ने बताया कि मेडिकल टीम ने शमी की फिटनेस को क्लियर नहीं किया है, जिसके चलते वो 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.
दीपक चाहर के बाद भारतीय टीम का अपडेट वनडे स्कॉव्ड
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.इसके अलावा बीसीसीआई ने बताया कि जोहांसबर्ग में 17 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले वनडे के बाद बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए टेस्ट स्कॉव्ड को ज्वाइन कर लेंगे. अय्यर दूसरे और तीसरे वनडे में भारत का हिस्सा नहीं रहेंगे और इंटर स्कॉव्ड मैच में हिस्सा लेंगे.
वनडे सीरीज़ में बदल जाएगा कोचिंग स्टाफ
अपडेट में आगे बताया गया कि भारतीय टीम के होड कोच राहुल द्रविड़ समेत बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप टेस्ट स्कॉव्ड के साथ जुड़ जाएंगे और इंट्रा स्कॉव्ड और टेस्ट सीरीज़ की तैयारियां देखेंगे.वनडे टीम को इंडिया ‘ए’ का कोचिंग स्टाफ असिस्ट करेगा. इंडिया ए के कोचिंग स्टाफ में बैटिंग कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीव दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा होंगे.
Leave a Reply