प्रगतिशील किसान कुवर सिंह मधुकर को कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा लखपति कृषक पुरस्कार से किया गया सम्मानित


जांजगीर-चांपा 14 दिसम्बर 2023/ कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम-बारगांव के कृषक श्री कुवर सिंह मधुकर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा लखपति कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि श्री कुवर सिंह मधुकर जी सन् 2019-20 से साग-सब्जी की उन्नत कृषि का कार्य कर रहे है। उद्यानिकी विभाग के सहयोग से बारगांव में खेती प्रारंभ की। कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर-चांपा के वैज्ञानिक के मार्गदर्शन से वे जिले के प्रथम लखपति कृषक के सम्मान से गौरान्वित हुये। उनके द्वारा 16 एकड़ में साग-सब्जिीयों की उन्नत खेती की जाती है। जिसमें प्रमुखतः-बैंगन, टमाटर, गोभी, कदुवर्गीय सब्जियां ली जा रही है। बेमौसम सब्जी की खेती हेतु 2 शेड नेट हाउस की भी स्थापना उद्यानिकी विभाग के सहयोग से की गई है। साथ ही साथ ड्रीप सिंचाई, व्यवस्था व कृषि की उन्नत तकनीक को अपनाकर उन्होने ये सफलता अर्जित की है। श्री कुवर सिंह मधुकर ने इस सफलता का श्रेय कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दिया। उनके द्वारा बताया गया कि वैज्ञानिको का सहयोग व मार्गदर्शन समय-समय पर मिलते रहने से ही उन्होंने लखपति कृषक होने का गौरव प्राप्त किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *