घर पर भूल गए कार्ड तो भी कर सकते हैं पेमेंट, जानिए कैसे करें क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक

0

नई दिल्ली,18 नवम्बर 2022\ अगर आप जल्दीबाजी में अपना क्रेडिट कार्ड घर पर भूल गए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप बिना क्रेडिट कार्ड के दुकान पर आसानी से कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में एक फीचर पेश किया है। इस फीचर में आप बिना फिजिकल क्रेडिट कार्ड के ही रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। यानी आपको अपने साथ क्रेडिट कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने मोबाइल फोन की मदद से ही आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। हम आपको आज इसी प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से यूपीआई ( UPI) को रुपे क्रेडिट कार्ड ( RuPay Credit Crad) से लिंक कर आसानी से स्कैनिंग के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

डिजिटल पेमेंट को और बेहतर बनाने के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई की सुविधा शुरू की है। इस फीचर की मदद से आप अपने पड़ोस के दुकान पर भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। अब तक यूपीआई ऐप पर केवल बैंक अकाउंट को लिंक कर पेमेंट करने की सुविधा हैं, लेकिन अब इसका विस्तार कर इसके साथ रुपे क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ा जा रहा है।

​UPI से लिंक होगा क्रेडिट कार्ड
NPCI ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को भीम यूपीआई (BHIM UPI) से लिंक कर सकेंगे। यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के बाद आपको दुकान, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर कार्ड से पेमेंट करने के लिए अपना रुपे क्रेडिट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। यूपीआई से क्रेडिट कार्ड लिंक करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।

कौन कर सकता है UPI पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ?

वर्तमान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) ने कुछ ही बैंकों को यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की सुविधा दी है। इस लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक ( PNB Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) बैंक शामिल हैं।

​कैसे करें क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक

यूपीआई को क्रेडिट कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले भीम ऐप खोलें और लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
Add Account 2 ऑप्शन पर जाकर Credit Card पर क्लिक करें।
अपने संबंधित कार्ड पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर से लिंक क्रेडिट कार्ड की डिटेल वहां दिख जाएगी।
क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और कार्ड की वैलिडिटी भरें।
मोबाइल पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
इसके बाद अपना UPI पिन बनाएं।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद मर्चेंट के UPI QR कोड को स्कैन कर, कार्ड सेलेक्ट करें और यूपीआई पिन दर्ज कर अपना पेमेंट पूरा करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *