नई दिल्ली/ 10 दिसम्बर 2023/ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड के दौरान 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके बिजनेस से खुद को किनारा कर लिया है।
नोटों की गिनती पूरी होने में लग सकते हैं और दो दिन !
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इतने नोट मिले हैं कि अब तक नोटों की गिनती चल रही है और शायद यह आंकड़ा ₹500 करोड़ के पार भी जा सकता है। इसका मतलब है कि अब तक चार सौ करोड़ रुपये बरामद किये जा चुके हैं। नोटों की गिनती पूरी होने में शायद 2 दिन और लग सकते हैं।
चौथे दिन भी गिनती जारी
वहीं चौथे दिन भी धीरज साहू के फर्म के मैनेजर बंटी के ओडिशा के बोलांगीर के सुदापाड़ा स्थित ठिकाने से कैश से भरे 20 बैग बरामद किए गए हैं। इन बैगों में करीब एक सौ करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि गिनती के लिए नकदी से भरे सभी बैग को बोलांगीर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में ले जाया गया है। 30 बैंक कर्मचारी आठ मशीनों से पिछले तीन दिनों से नोटों की गिनतियां कर रहे हैं और आज चौथा दिन है।
कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
वैसे तो नोटों की गिनती अभी भी जारी है। जबकि कांग्रेस ने साफ कह दिया है कि धीरज साहू के बिजनेस से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।
जहां-जहां कांग्रेस की सरकार वहां मची लूट- भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य
इस कार्रवाई को लेकर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि अब तक 400 करोड़ की धन राशि अलमारियों में मिली है जबकि नोटों की गिनती अभी भी जारी है। ना जाने अभी और कितने करोड़ सामने आना बाकी है । जो पैसे इनके पास जमा हैं सभी एजेंसियां निकालेगी, दोषियों को सजा मिलेगी। पूरे देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां-वहां इन्होंने लूट मचाई है, सबका हिसाब लेंगे।’
Leave a Reply