अजय ने जीत की हैट्रिक के साथ बनाए और भी बहुत से रिकॉर्ड


विशेष संवाददाता: चंदन कुमार शर्मा  /कुरुद, 5 दिसम्बर 2023।  अजय ने जीत की हैट्रिक के साथ बनाए और भी बहुत से रिकॉर्ड  साथ ही 90हजार+ मत पाने वाले 1ले विधायक बने। विधानसभा चुनाव 2023 के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव के पहले भी, मतदान के दौरान भी कई नए रिकॉर्ड कायम किया है। टिकटों की लिस्ट के साथ ही 1ला रिकॉर्ड बनाते हुए भाजपा ने पहली बार कुरूद ही नहीं बल्कि धमतरी जिले से शानदार छः बार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के रूप में उनका कद बढाया था । तो दूसरे प्रमुख दल कांग्रेस पार्टी ने भी पहली बार किसी गैर साहू महिला प्रत्याशी के रूप में तारनी चंद्राकर को टिकट देकर कुरूद के मैदान में उतारा था लेकिन जिप सदस्य तारिणी चंद्राकर को बुरी तरह हार का स्वाद चखना पड़ा।

1ला रिकॉर्ड 90%से भी ज्यादा मतदान का

मतदान पर बना एक और रिकॉर्ड कि कुरूद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 90% से अधिक मतदान करते हुए सबसे ज्यादा मतदान का रिकॉर्ड बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। टिकट वितरण से लेकर मतदान तक के रिकॉर्ड की तरह मतगणना के शुरू होने के कुछ ही घंटे में कुरूद विधानसभा क्षेत्र का परिणाम नए-नए रिकॉर्ड के साथ दर्ज किया ।*

रिकॉर्ड वे होते है जो इतिहास बनाते है, एक स्मृति अभिलेख के रूप में दर्ज किए जाते हैं। ऐसा ही रिकार्डो से भरा रहा कुरूद विधानसभा चुनाव का परिणाम।

*2रा रिकॉर्डकुरूद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने तय की अगली सरकार

सन 2023 विधायक सत्तापक्ष का होगा और सन 2003 में हुए पहले छत्तीसगढ़ राज्य के आम चुनाव से लेकर सत्ता विपक्ष  के बाद पांचवें चुनाव में कुरूद के रास्ते ही छत्तीसगढ़ की सरकार तय की।

3रॉ रिकॉर्ड 5बार के विधायक बने अजय

*शानदार 4 बार कुरूद विधायक रहे भाजपा के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर ने 5 वी बार जीत दर्ज करते हुए विधायक बने। जो कुरूद ही नही पूरे जिले और प्रदेश के चुनिंदा नेताओ में अजय को शामिल किया।

4 था रिकार्ड। * 90+ हजार मत पाने वाले विधायक बने अजय ।

सन 1952 से लेकर 2023 तक के विधानसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी को अब तक 90 + हजार मत नही मिला। लेकिन अजय ने 2023 के नतीजे में 94712 वोट हासिल कर जीत हासिल किया।

5वा रिकॉर्ड- कांग्रेस पार्टी से भाजपा के सामने 4- 4बार महिला प्रत्याशी हारी

विधानसभा 2023 में छठवीं बार चुनाव लड़ रहे , अजय चंद्राकर का मुकाबला अब तक पांच बार साहू प्रत्याशियों से होता आया है। जिसमें से कुरूद विधानसभा के परिसीमन के पूर्व दो बार भूलेश्वरी दीपा साहू और परिसीमन के बाद 2018 में लक्ष्मीकांता साहू के बीच चुनावी जंग में तीनो ही बार अजय चंद्राकर फतेह हासिल की थी तथा वर्तमान 2023 के मुकाबले में गैर साहू समाज की प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत की सदस्य तारिणी चंद्राकर से चुनावी मुकाबला में परास्त कर जीत अर्जित किया। भाजपा के अजय चंद्राकर ने ये चुनाव जीतकर महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर द्वारा चार-चार बार कांग्रेस की महिला प्रत्याशी को हराने का भी रिकॉर्ड शामिल हो गया है। ।गौरतलब हो कि छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव 2023 के शुरुवात के साथ  और कुरूद विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा  पिछले दोनो विधानसभा चुनाव में हुए प्रदेश के सर्वाधिक मतदान को याद दिलाने के साथ ही मतदान के पूर्व 90% मतदान को बतला दिया था।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *