हाथी के हमले से बुजुर्ग ग्रामीण की मौत ग्रामीणों में दहशत वन विभाग हमले को रोक पाने में नाकाम

0

बलरामपुर  | 04 दिसम्बर, 2023/ सप्ताह भर के भीतर हाथियों के हमले से तीन लोगों की गई जान, हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, 11 हाथियों का दल तीन अलग-अलग भागों में विचरण कर रहा है । शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के परसाढोडी का मामला है । अपने दल से बिछड़ कर दंतैल हाथी ग्राम पंचायत परेवा खलहीपारा पहुंच गया, जहां टमाटर के खेत में पहरा कर रहे लेमरू राम पहाड़ी कोरबा पिता बरी पहाड़ी कोरबा उम्र 68 वर्ष पर हमला कर दिया। घटना गुलहरीपारा सुबह 4:00 बजे की है। हाथी के हमले से लेमरू राम की मौके पर मौत हो गई। हाथियों की लगातार हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वही वन अमला अलर्ट मोड पर रहने के बावजूद हाथियों के द्वारा की जा रही लगातार हमले को रोक पाने में नाकामयाब रही है। हाथियों के आतंक से पूरा क्षेत्र सहमा हुआ है।शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र में फिर से हाथी ने अपना आतंक मचाते हुए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया विगत एक सप्ताह में हाथी के हमले से तीन लोगों की जान चली गई क्षेत्र में दहशत का माहौल है । वन विभाग हाथियों के हमले को रोक पाने में नाकाम है ।पिछले दिनों शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पतराटोली में बीती रात हाथी के हमले से एक महिला बसंती की दर्दनाक मौत हो गई थी। हाथी के हमले से महिला का शव दो टुकड़े में बंट गया था।

हाथियों का आतंक बरकरार

इधर हाथी के हमले से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस क्षेत्र में बीते चार महीने में तीन ग्रामीणों ने अपनी जान गवा दी है। इससे पहले रामपुर के जंगल में मवेशियों को चराने गए चरवाहे को हाथियों ने कुचलकर मार डाला था. इसके अलावा हाथियों ने गांव के एक मिट्टी के घर के दीवार को गिरा दिया था। जिससे मलबे के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके अलावा धनतेरस के दिन ही मरवाही के उषाड़ बीट के गांव में हाथी ने किसान दंपति पर हमला कर दिया था. दोनों पति-पत्नी धान की कटाई के बाद खलिहान में अपने फसल की देखरेख करने के लिए तंबू लगाकर रह रहे थे। इसी दौरान रात को हाथी खलिहान में घुसा और उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर चार महीने से लगातार जंगली हाथियों के आतंक के बावजूद भी इन हाथियों को खदेड़ने में वन विभाग की टीम नाकाम साबित हो रही है। अब तक 4 महीनो में तीन ग्रामीणों की मौत होने से इन इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *