नक्सलियों की दहशतगर्दी सड़क निर्माण में लगे 14 वाहनों को किया आग के हवाले

0

छत्तीसगढ़
जगदलपुर/ 29 नवम्बर 2023/ दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र से महज दो किलोमीटर दूरी पर मुख्य मार्ग में रविवार देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. सड़क निर्माण के कार्य में लगी कम्पनी के कैंप ऑफिस में रात करीब 2 बजे यहां नक्सलियों ने हमला कर 14 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.बताया जाता है कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच 50 से अधिक नक्सलियों ने मौके पर चौकीदार की कनपटी में बंदूक सटाकर बंधक बनाया और पूरी घटना को अंजाम दिया. साथ ही नक्सलियो ने काम बंद करने की धमकी भी दी. वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची लेकिन तब तक नक्सली आगजनी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे.डामर प्लांट के चौकीदार बुधराम मरकाम से प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि रविवार की देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच 50 से ज्यादा नक्सली हथियार लेकर डामर प्लांट पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्हें बंधक बनाया. चौकीदार बुधराम के कनपटी पर बंदूक टिकाकर सबसे पहले वहां खड़ी सभी वाहनों के डीजल टैंक को फोड़ा और उसके बाद एक के बाद एक वाहनों में आग लगाना शुरू किया. नक्सलियों ने कुल 14 वाहनों में आगजनी की, जिसमें जेसीबी, हाइवा, शिफ्टर, टिप्पर, पोकलेन, मिक्सर मशीन, पिकअप वाहन और हाईड्रिल मशीन शामिल हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *