मतगणना के संबंध में अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित
जांजगीर-चांपा 28 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की प्रक्रिया के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और मतगणना दिवस की व्यवस्थाओं के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी। बैठक में पोस्टल बैलेट, ईव्हीएम से मतों की गणना संबंधी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। मतगणना के दौरान कोई अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता/गणना एजेन्ट मतगणना कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन, मोबाइल, कैल्कुलेटर इत्यादि लेकर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं से जुड़े हुए किसी भी सुरक्षाकर्मी को मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन मतगणना एजेंट निर्धारित कक्ष में ही बैठ सकेंगे। बैठक के पश्चात मतगणना स्थल पर पहुँचकर राजनीतिक दलों को उनके आने-जाने बैठने, पार्किंग व विधानसभावार उनकी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री आरके खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी, अभिकर्ता उपस्थित थे।