एलआईसी ने बेच दिए इन दस कंपनियों में 20,000 करोड़ के शेयर

0

नई दिल्ली,17 नवम्बर 2022\ एलआईसी (LIC) घरेलू इक्विटी मार्केट में सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक है। यही वजह है कि कंपनी के हरेक निवेशक की नजर उस पर रहती है। एलआईसी ने सितंबर तिमाही में 105 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। टॉप 10 शेयरों में एलआईसी ने करीब 20,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इस लिस्ट में पहला नाम देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का है। एसआईसी ने सितंबर तिमाही में मारुति के 43.2 लाख शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी 4.86 फीसदी से घटाकर 3.43 फीसदी कर दी। Prime Database Group के मुताबिक इस बिक्री से कंपनी को 3,814 करोड़ रुपये मिले।

पिछहे छह महीने में मारुति के शेयरों में 26 फीसदी से अधिक तेजी आई है। सेमीकंडक्टर चिप का संकट दूर होने और मांग में तेजी से कंपनी के शेयरों में उछाल आई है। सितंबर तिमाही में मारुति का नेट प्रॉफिट चार गुना तेजी के साथ 2062 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी का रेवेन्यू भी 46 फीसदी बढ़कर 29,930.80 करोड़ रुपये रहा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सरकारी कंपनी पावरग्रिड (PowerGrid) है। पिछले छह महीने में इस कंपनी के शेयरों में आठ फीसदी से अधिक गिरावट आई है। एलआईसी ने सितंबर तिमाही में इस कंपनी के 2452 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

किस-किस कंपनी के शेयर बेचे
एलआईसी ने एनटीपीसी (NTPC) में भी थोड़ा मुनाफावसूली की। इस कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 35 फीसदी तेजी आई है। एलआईसी ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 9.97 फीसदी से घटाकर 8.61 फीसदी कर दी है। एलआईसी ने इस कंपनी में 2,066 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसी तरह एलआईसी ने सितंबर तिमाही में सन फार्मा, एचएएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सीमन्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और बजाज ऑटो के शेयरों की भी बिक्री की। एलआईसी ने सन फार्मा में 2356 करोड़, एचयूएल में 2033 करोड़, एलएएल में 1940 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1482 करोड़, सीमन्स में 1435 करोड़, ब्रिटानिया में 1235 करोड़ और बजाज ऑटो में 1005 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकी की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *