प्रचार के आखिरी दिन,भाजपा की विशाल आमसभा
कुरूद, 15 नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण प्रचार प्रसार समय के थमने के पूर्व कुरूद नगर में भारतीय जनता पार्टी की सभा आयोजित की गई। जिसके महासमुद्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने भाजपा के पक्ष में सभा का संबोधित किया।
*बुधवार को नगर के पूराना बाजार चौक में दोपहर 3 बजे आयोजित सभा को महासमुद्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को श्रीराम मंदिर के निर्माण को पूरा करने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदीजी का जयराम का अभिवादन कुरूदविधानसभा की जनता देते हुए, कहा कि कुरूद विधानसभा से अजय को जीत का आशीष दे ताकि कुरूद विधानसभा फिर से कुरूद का चहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने आगे कहा कि जैसे गरीब मां के बेटा जब भारत में प्रधानमंत्री बनकर देश के विकास बारे में सोचते हैं। वो हर वर्ग, महिलाओ, युवाओं ही नही बल्कि बच्चो के लिए भी नई योजनाओं को लाकर सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाए पर कार्य करते हुए देश को विश्वपटल पर स्थापित करता है वह सिर्फ भाजपा का नेता है।
कुरूद नगर की आमसभा में सांसद श्री साहू ने कहा कि मोदी जी के योजनाओं से आज कुरुद शहर आंध्र प्रदेश से जुड़ने वाला है । भारत माला सड़क से रायपुर से आंध्र प्रदेश का सफर सिर्फ 8 घंटे पूरा हो जायेगा । नई ब्रॉडगेज रेलवे का निर्माण होने से क्षेत्र काव्यवसाय राष्ट्रीय स्तर से जुड़ने वाला है । उन्होंने उज्जवला योजना, आवास योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से लेकर भूमिहीन मजदूर योजना तक को बता आगामी छत्तीसगढ़ राज्य की नई योजनाओं को बता प्रदेश में कमल खिलाने का आवाहन किया।
सभा में अजय चंद्राकर ने कुरूद कांग्रेस के गिरते राजनीतिक स्तर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन के प्रारंभ में भी कांग्रेस के जिन वरिष्ठ वरीय नेताओं के समाक्ष उनकी पार्टी की रीति नीति और कुरूद के शून्यता विकास की निंदा किया करता था ।कुछ समय या कुछ दिन बाद उनके साथ बैठकर ही अन्य विषय पर चर्चा की परिचर्चा किया करता था। लेकिन आज के दौर में कुरूद क्षेत्र के कथित कांग्रेसी राजनीतिक तत्व इस कदर सत्ता और बहादवासी के गर्त में डूब चुके हैं कि शिवाय गाली गलौज, आरोप प्रत्यारोप और बेबुनियादी बातों के अलावा उनके पास कुछ कहने के लिए ही नहीं है। श्री अजय ने आगे कहा कि बघेल सरकार को महिलाओं के हितविरोधी बताते हुए कहा कि यह देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जो महिलाओं और बच्चों के सुपोषण की बजाय अपने सुपोषण की खातिर महिला समूह से उनके रेडी टू इट निर्माण का कार्य छीनकर कोलकाता की एक कंपनी को दे उनकेके सेठ और खुद के सुपोषण के लिए राज्य की राशि का दोहन कर महिला समूह को कर्ज के बोझ में डुबोते हैं।भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान में 5 साल सत्ता में रहे कांग्रेस और 15 साल सत्ता में रहे भाजपा सरकार ने कुरूद के इतिहास, कुरूद की विकास और कुरूद की शिक्षा सहित संपूर्ण क्षेत्र में क्या योगदान रहा है चिंतन का विषय है। श्री चंद्राकर ने कहा कि कुरूद जैसे क्षेत्र में 3 कालेज, 6 आईटीआई, 1 एग्रीकल्चर कालेज, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय की सुविधा मिल रही है। मोहदी, भखारा, कुरूद में सब स्टेशन से 5 जिला को बिजली प्रदाय करती है। श्री चंद्राकर ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर निसाना साधते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ को बेचने का कार्य किया है 5 साल की सत्ता में रहे भूपेश सरकार के पास विधानसभा चुनाव में वोट मांगने का कोई मजबूत आधार नही है। सभा को निरंजन सिन्हा, ज्योति चंद्राकर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर एल पी गोस्वामी, दयाराम साहू, मालक राम साहू, भानू चंद्राकर, तिलोकचंद जैन, कुलेश्वर चंद्राकर, हरिशंकर सोनवानी, अनुराग चंद्राकर, जागृति साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस एवं आभार व्यक्त दयाराम साहू ने की।