साइबर सेल ने ऑनलाइन मंगाये गये 42 चाकू किया बरामद

0

जगदलपुर। 15 नवम्बर 2023/  जिले के साईबर सेल के माध्यम से कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट से हथियार मंगाये जाने की सूचना के बाद साइबर सेल द्वारा की गई इस कार्यवाही में 42 चाकू बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी अभियान के दौरान पाया गया कि आनलाईन चाकू मंगाने वालों में युवा वर्ग के लोग हैं, जिसमें ज्यादातर 20 से 25 वर्ष के युवाओं की सं या अधिकतम पाई गई। इस हेतु पुलिस के द्वारा पालक अभिभावकों से अपील की जा रही है कि अपने बच्चों को इस प्रकार के धारदार हथियार चाकू छुरी ना रखने समझाइश दिया गया, उपरोक्त बरामद किया गये चाकू अमेजन, िलपकार्ट, स्नैपडील तथा अन्य शॉपिंगसाइट से मंगाए गए थे। भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइटों से संपर्क कर जानकारी मंगाया जाएगा, साथ ही लोकल विक्रेताओं से भी इस प्रकार के धारदार हथियार फैंसी चाकू छुरी बेचने पर पाबंदी लगाई जावेगी।साइबर सेल ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, ऐसे व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गई, जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं, ऐसे लोगों से संपर्क कर उनके हथियार बरामद किए गए तथा उन सभी को इस प्रकार के हथियार मांगने का कारण पूछा गया, जिसमें उनके द्वारा संतुष्टिपूर्वक स्पष्ट कारण नहीं बताया गया जो सभी धारदार हथियारों को बरामद कर जप्त किया गया एवं इनके धारकों को समझाइश दिया गया तथा जिन लोगों ने ऐसा आर्डर कराया था, किंतु आर्डर रिसीव नहीं हुआ था, उन सभी के आर्डर कैंसिल कराए गए तथा आगे से इस प्रकार के हथियार नहीं मंगवाने की समझाइए दी गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *