दुर्ग। 4 नवंबर, 2023/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग की धरती से देश के 80 करोड़ गरीबों को गारंटी दी है कि दिसम्बर में समाप्त हो रही प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना की अवधि अगले 5 साल के लिए बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हमने यह निश्चय किया है और इसकी गारंटी छत्तीसगढ़ के दुर्ग की पवित्र धरती से दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल ही छत्तीसगढ़ भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र का एक एक संकल्प तेजी से पूरा किया जाएगा। दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आज आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि मोदी के लिए देश में केवल एक ही जाति है और वो है गरीब। आज भाजपा की नीतियों की वजह से ही साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। उनका आत्म विश्वास बढ़ा है कि खुद गरीबी देखी पर अब अपने बच्चों को गरीबी नहीं देखने देंगे। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग रोज किलो किलो गालियां मोदी को देते है कि कैसे एक ओबीसी वर्ग का आदमी देश का प्रधानमंत्री बन गया। गरीब अन्न कल्याण योजना के बारे में उन्होंने बताया कि यह योजना अगले 5 वर्षो तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनावी घोषणा नहीं हैं, मोदी की गारंटी है। श्री मोदी ने कहा कि जब तक कांग्रेस केंद्र में रही, गरीबों को लूटती रही पर जब से एक गरीब परिवार का बेटा, आप लोगों के बीच निकला हुआ , गरीबी देखा हुआ आपका भाई , बेटा जिसे आपने ही देश का प्रधानमंत्री बनाया, उसी ने आपके ही आशीर्वाद से ऐसी नीतियां बनाई कि आज साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके है। भाजपा ने अपना काम बहुत ईमानदारी से किया है। आज देश में गरीब एकजुट होकर मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। मोदी की महासेना में शामिल होकर गरीबी दूर करने निकल रहा है तो राजनीतिक दलों के पेट में दर्द होने लग गया है। ये लोग कैसे कैसे षडयंत्र रच रहे है कि आखिर कैसे गरीब की एकता को तोड़ा जाए, आपस में लड़ाया जाए। ऐसा राजनीतिक ज़हर घोल रहे हैं ।लेकिन मैं आप सबसे ये कहना चाहूंगा कि हमें मिलकर ऐसी ताकतों से लड़ना है कांग्रेस गरीबों से नफ़रत करती है और चाहती है कि गरीब जीवन भर गरीब ही बना रहे। देश में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई है और इसकी रजिस्ट्री घर की महिला के नाम पर होती है। हमारी नीतियां गरीब कल्याण के लिए हैं। हर गरीब को घर मिले , हर घर नल – जल हो , शौचालय हो। यह काम हमेशा भारतीय जनता पार्टी करती रहेगी।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मजदूरी करने लोग एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश जाते रहते हैं और उनको राशन नहीं मिल पाता था पर अब वन नेशन वन राशन कार्ड से देश भर में कहीं से भी राशन मिल सकता है। आप लोगों के स्वास्थ की चिंता करते हुए आयुष्मान कार्ड की योजना लायी गई हैं। इससे 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मंह किया जाता है। सभी को सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध हो सकें, इसके लिए जन औषधि केंद्र खोले गए पर ये भी कांग्रेस को रास नहीं आया और छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक औषधि केंद्र बंद करवा दिए।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के लोगों की भागीदारी है। कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि आखिर ओबीसी वर्ग से इतनी नफ़रत क्यों है। इनके एक नेता ने तो पूरे ओबीसी समाज को चोर तक कह दिया। छत्तीसगढ़ के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता प्रारंभ से ही अपनी तिज़ोरी भरना रही है । अपने चहेतों को नौकरी देना रही है। आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है ” 30 टका कक्का आपका काम पक्का। ” मीडिया में आ रहा है कि कैसे छत्तीसगढ़ में लूट , सट्टा, का पैसा चुनाव में लगाया जा रहा है और इनके तार किससे जुड़े हैं, आप सभी जानते हैं। देश के सुरक्षा बलों पर मुख्यमंत्री आरोप लगा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही आप सभी ने मुझे दिल्ली भेजा है। आपकी सेवा करने के लिए मुझे चुनकर भेजा है। मेरा आप सभी से वादा है कि जिसने भी आपको लूटा है, उस पर कार्यवाही होगी। वो जेल जाएंगे। पाई पाई का हिसाब होगा । छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने लूट मचाकर छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है। दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, 500 करोड़ का कोल घोटाला, 1300 करोड़ का गोठान घोटाला, गोबर घोटाला , डीएमएफ में घोटाला , पीएससी में घोटाला। एक भी ऐसा नहीं जिनको इन्होंने लूटा नहीं। कांग्रेस पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबों को लूटती आ रही है।प्रधानमंत्री मोदी ने आमसभा में उपस्थित जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा कि आपने छत्तीसगढ़ में 5 साल कांग्रेस को दिया है। 30 दिन बचे हैं। मुझ पर भरोसा रखो आप सभी को इनसे मुक्ति मिल जाएगी। 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनते ही आपको मकान मिल जाएगा। आप कमल फूल छाप पर बटन दबाते ही मोदी को मजबूत करेंगे। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की हालत क्या कर दी हैं आप सभी जानते हैं। मलकीत सिंह का क्या गुनाह था भुनेश्वर साहू का क्या गुनाह था …?प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि रायपुर से विशाखापटनम कारीडोर का निर्माण हो, बस्तर में नया प्लांट स्थापित हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र को अपग्रेड किया, दल्ली राजहरा रेल लाइन का विस्तार हुआ। भाजपा सरकार ने 20 प्रतिशत ज्यादा बजट रेलवे लाइन के विस्तार के लिए दिया है। केंद्र सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपए की धान की खरीदी की है। आदिवासी क्षेत्रों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। ‘भाजपा ने बनाया है भाजपा ही सवारेगी’ का नारा देते हुए श्री मोदी ने कहा कि आप सभी एक काम करिए घर घर जाकर बड़े बुजुर्गो से कहिएगा कि मोदी ने आप सभी को प्रणाम किया है जय जोहार बोला है । उन्होंने यह संदेश हर घर तक पहुंचाने अपील की ।
मोदी की गारंटी मतलब खुशहाली और तरक्की की गारंटी- साव
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा कि यह इस्पात नगरी, यह एजुकेशन हब, यह मिनी भारत कहलाने वाले दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ है। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का तूफान चल रहा है। छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है और लबरा की सरकार जाने वाली है। ऐसी सरकार जो प्रदेश में युवाओं को नशे के आगोश में भेज रही है, शराब का घोटाला कर रही है, प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया। ऐसे मुख्यमंत्री, ऐसी सरकार जो प्रदेश में जुआ शराब सत्ता और नशा का कारोबार करके पैसा कमाते हैं, ऐसी सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता 1 मिनट भी बर्दाश्त नहीं करने वाली है। आज छत्तीसगढ़ का जो मिजाज है, वह बता रहा है। कल भाजपा ने नरेंद्र मोदी जी की गारंटी जारी की है आज दुनिया की हर समस्या का समाधान करने की गारंटी नरेंद्र मोदी हैं। छत्तीसगढ़ के गांव गरीब किसान दीदी महतारी संगवारी सबके लिए मोदी गारंटी लेकर आए हैं। मोदी की गारंटी मतलब छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की की गारंटी है। छत्तीसगढ़ की जनता मोदी जी के साथ चलने तैयार है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की लहर चल पड़ी है। 3 तारीख को जब मतगणना होगी तो छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा भाजपा की सरकार बनेगी।
25 दिसंबर को दे देंगे 2 साल का बकाया बोनस- डॉ. रमन
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 31 सौ रुपए में 21 क्विंटल धान खरीदी करेंगे। हिंदुस्तान और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की गारंटी है। भूपेश बघेल सुन लो। 2 साल का बोनस 2015 -16 और 2016- 17 का कांग्रेस ने घोषणा पत्र में देने के लिए लिखा था. एक लबारी यह भी है। बोनस नहीं दिया। आज प्रधानमंत्री जी आए हैं। 2 साल का बोनस 25 दिसंबर को मिल जाएगा। 4200 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे। बोनस की एक-एक किस्त के लिए तरसाने वाले, साल साल इंतजार कराने वाले भूपेश बघेल सुन लें कि भाजपा की सरकार बन रही है।यह किस्त में बोनस नहीं दिया जाएगा ।एक मुफ्त बोनस दिया जाएगा। हर विवाहित महिला को 12000 रुपये सालाना दिया जाएगा। महिलाओं के जीवन में परिवर्तन आएगा। 500 रुपये में गैस मिलेगी। तेंदू पत्ता तोड़ने वालों के जीवन में खुशहाली लाने वाली घोषणा करके प्रधानमंत्री जी आए हैं। 5500 सौ रुपये प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को मिलेगा। चरण पादुका योजना को जीवित किया जाएगा।
हमारे संकल्प मोदी जी की गारंटी
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि भाजपा का यह घोषणा पत्र नहीं, संकल्प पत्र है। इस संकल्प पत्र को, जिसकी गारंटी हम सभी के नेता नरेंद्र मोदी जी लेते हैं, जो संकल्प पत्र है, उसे हम पूरा करेंगे।
सबसे पहले पाटन में खिलेगा कमल – विजय बघेल
पाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देश पर ही घोषणा पत्र आया है। मजदूर, युवा, किसान और महिलाओं सहित हर वर्ग की सरकार बनाकर मोदी जी को उपहार में देंगे। ये घोषणा पत्र नहीं मोदी जी की गारंटी है। अभी लक्ष्मी पूजा पर्व आने वाला है। महिलाएं घर की लक्ष्मी होती हैं, इनको ध्यान में रखते हुए विवाहित महिला को 12 हजार रुपए की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी। किसानों के लिए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी। एकमुश्त भुगतान किया जायेगा। 2 वर्ष का बकाया बोनस छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन 25 दिसंबर को दे दिया जाएगा। कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी की बात करती है हम किसानों को कर्जमुक्त बनाने की बात करते हैं। सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत की शुरुआत पाटन से होगी।
विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय मंत्री भाऊ रामदास अठवाले भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, भाजपा संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी सांसद एवं पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल, संतोष पांडेय, भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया, बेमेतरा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, सांवलाराम डहरे, महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, विधानसभा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, डोमन लाल कोर्सेवाडा, दयाल दास बघेल, विक्रांत सिंह, ईश्वर साहू, गीता घासी साहू, प्रीतम साहू, जागेश्वर साहू, रमशिला साहू, लाभचंद बाफना मौजूद रहे। मंच संचालन सांसद संतोष पांडेय एवं आभार प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने किया।
मोदी जी की दुर्ग आमसभा के महत्वपूर्ण बिंदु
0 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पूरे छत्तीसगढ़ में एक ही नारा चल रहा है- भाजपा आवत है।
0 भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई को बहुत बहुत बधाई। आपने छत्तीसगढ़ के लिए बहुत अच्छा संकल्प पत्र लाया है।
0 हर दफ्तर में यही कहा जा रहा है 30 टक्का कक्का, काम आपका पक्का
0 छत्तीसगढ़ कह रहा है
अऊ नहीं सहिबो,बदल के रहिबो
0 कांग्रेस सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा।
0 लूट के पैसे से कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं।
0 छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बताए कि दुबई में बैठे सट्टेबाजों से क्या संबंध है?
0 घोटाले कर करके कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
0 कांग्रेस अब धमकी देने पर उतर आई है।
0 विश्वास दिलाता हूं छत्तीसगढ़ के लोगों को लूटने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
0 मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है गरीब।
0 जो गरीब है मैं उसका बेटा हूं उसका भाई हूं उसका सेवक हूं।
0 गरीबों को भी बांटने की साजिश हो रही है। उसे हमें नाकाम करना है।
0 कांग्रेस गरीब को गरीब बनाए रखना चाहती है।
0 गरीबों को उनका हक मिलता है तो कांग्रेस उसे रोकती है।
0 छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही गरीबों के तेजी से पक्के मकान बनेंगे।
0 मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ लोगों को, गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अगले 5 साल और बढ़ाएगी।
0 ये चुनावी वादा नहीं, मोदी की गारंटी है।
0 कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती। गरीब इनके लिए केवल एक वोट।
0 मोदी को कितनी भी गालियां देनी दे दें लेकिन पूरे ओबीसी समाज को कांग्रेस गालियां दे रही है। यहां के साहू समाज को क्यों गालियां दे रहे हैं?
0 हिंसा और अपराध पर लगाम लगाने का काम केवल भाजपा ही कर सकती है।
0 मोदी का संदेश घर घर पहुंचाना है।
0 भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया है भाजपा ही संवारेगी।
Leave a Reply