गोरेलाल बर्मन ने लिखा दीपक बैज को पत्र कहां मेरे द्वारा गाये हुए गीतों पर कांग्रेस पार्टी लगाए पूर्णत प्रतिबंध
पामगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का माहौल नामांकन के बाद तेज हो गई है सभी पार्टी प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
लोक लुभावन वादों के बीच अतरंगी गानों से मतदाताओं को साधने में लगे है।इसी बीच गोरेलाल बर्मन हाल ही में जोगी कांग्रेस का दामन थामकर पामगढ़ विधानसभा के चुनावी रण में उतर गए हैं और उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए गाए हुए गीतों का चुनाव प्रचार प्रसार पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जाए साथ ही उन्होंने कहा है कि मैंने जोगी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया है और मैं एक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं। मेरे द्वारा गाए गए गानों पर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रचार-प्रसार 90 विधानसभा में चल रहा है जिस पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. अगर दो दिवस के भीतर गाने बंद नहीं होते हैं तो मैं न्यायालय के शरण में जाने के लिए बाध्य रहूंगा ।