रायपुर उत्तर विधानसभा में जोर पकड़ने लगा जनसंपर्क
रायपुर, 31 अक्टूबर 2023। नामांकन की प्रकिया पूरी होने के बाद चुनावी मतदान का समय अब जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही अब राजनितिक दलों के प्रत्याशियों का जनसंपर्क भी जोर पकड़ने लगा है। रायपुर उत्तर विधानसभा में दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों का जनसंपर्क विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। वहीं थर्ड फ्रंट बसपा, छजकां, आप सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में आने से चुनावी रंग बहुरंगी हो गया है। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के तहतजनसंपर्क अभियान शांकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में मंडल अध्यक्ष अनुप खेलकर भी साथ में रहें।
पुरंदर मिश्रा ने मंगलवार की सुबह लगभग 7.30 बजे से पंचमुखी हनुमान मंदिर से आशीर्वाद लेकर शंकर नगर वार्ड के विभिन्न मुहल्लों दोपहर 12 बजे तक पूरे वार्ड में सघन जनसंपर्क दौरा किया गया। शंकर नगर वार्ड के चौपाटी से कावड़िया जी लाइन, अन्नपूर्णा डेयरी से जया मेडिकल, जनता किराया भंडार होकर पोस्ट आफिस, दास ज्वेलर्स से दत्ता गार्डन होते हुए दुर्गा ग्राउंड, मनचंदा लाइन से गोरखा कॉलोनी, मूनलाइट स्कूल से रामदास फर्सी मोहल्ला, नत्थानी अपार्टमेंट से वैष्णव देवी मंदिर, नेताजी चौक से गीत भवन होकर स्टेट बैंक क्षेत्र, आशियाना अपार्टमेंट से बजरंग मंदिर से दिलीप नामपल्लीवार गली, राजपूत मोहल्ला से ईश्वरी नगर, गग्गी लाइन होकर मंडल बाड़ा से बाल उद्यान से जनता गुजर लाइन से चोपड़ा कॉम्प्लेक्स से हुए होते हुए वीरेन्द्र पांडेय गली, डॉ. अशोक त्रिपाठी के निवास से संजय श्रीवास्तव के निवास होते हुए जगदीश होटल तक सघन जनसम्पर्क कर शहरवासियों से भाजपा प्रत्याशी ने वोट देने की अपील की।
जनसंपर्कदौरे में प्रमुख रुप से शंकर नगर मंडल अध्यक्ष अनुप खेलकर व पार्षद सुमन राम प्रजापति के नेतृत्व में सुनिल पिल्लई, विपिन पटेल, सुधीर चौबे, महेंद्र धनकर, अनुप डोयल, भारतीय यादव,राकेश प्रजापति, प्रितम महानंद, दशरथ तांडी, देवेंद्र चावला, नितिन श्रीवास्तव, टीकेंद्र वर्मा, सुनील शर्मा, निलमणी चौबे सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।