ट्रेन में अब मिलेगा सरसों का साग-मक्के की रोटी, डायबिटिक के लिए खाना और बेबी फूड भी


नई दिल्ली,16 नवम्बर 2022\ भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है, इसी कड़ी में रेलवे ने डायबिटीज रोगियों के लिए अलग से खाने का प्रबंध करा रहा है, इसके लिए आपको टिकट के साथ पहले से खाना बुक कराना होगा. इसके साथ ही बच्चों के लिए बेबी फूड भी मुहैया कराया जाएगा और इसके लिए भी टिकट के साथ खाना बुक कराना होगा. बता दें कि लोगों को रेल यात्रा के दौरान खाने-पीने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन रेलवे अब ट्रेनों में खान-पान की सुविधा को और बेहतर करने की दिशा में कदम उठा रहा है.

आईआरसीटीसी तैयार करेगा मेन्यू, रेट तय करेगा रेलवे

रेलवे ने खाने का मेन्यू तैयार कराने का अधिकार आईआरसीटीसी को दिया है. हालांकि खाने का रेट तय करने का अधिकार अभी भी रेलवे के पास ही है. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में आईआरसीटीसी खाने के मेन्यू में बदलाव कर सकेगा. आने वाले दिनों में जिन लोगों को गेहूं से एलर्जी है उनके लिए ट्रेनों में ग्लूटन फ्री खाना मिल सकेगा. इसके साथ ही अब डायबिटीज के रोगियों को शुगर फ्री खाना आसानी से मिल जाया करेगा.

सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में होगी सुविधा, जनता ट्रेनों में नहीं

रेलवे अब यात्रियों को उनकी सुविधा के हिसाब से उनकी पसंद का खाना मुहैया कराएगा. आईआरसीटीसी के पास एक्सपर्ट्स होंगे जो डायबिटीज के मरीजों को उनकी सेहत के हिसाब से खाने की खास सुविधा मुहैया कराएंगे. खाने के मेन्यू में बदलाव सिर्फ प्रीपेड ट्रेन, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में ही हो सकेगा. जनता ट्रेनों में नहीं.

ट्रेन में बच्चों के लिए बेबी फूड भी मिलेगा. ट्रेन में सफर करते समय बच्चों के खाने की भी बेहद समस्या होती थी, अब ट्रेन में इसकी परेशानी नहीं होगी.  दुर्गा पूजा-ओणम जैसे त्योहारों में मेन्यू में बदलाव के साथ ही अब ट्रेनों में मक्के की रोटी सरसो का साग भी मिलेगा.

प्रीपेड ट्रेनों में मिलेगी अला कार्ट खान-पान की सुविधा

जिन ट्रेनों में खानपान का शुल्क यात्री किराए में शामिल है, उनमें IRCTC द्वारा पहले से तय दर के अंदर ही मेन्यू तय किया जाएगा. इसके अलावा इन प्रीपेड ट्रेनों में A la carte खानपान और MRP पर ब्रांडेड खाद्य पदार्थों के बिक्री की भी अनुमति होगी. ऐसे अ-ला-कार्टे खानपान का मेन्यू और दर आईआरसीटीसी द्वारा तय किया जाएगा.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *