ना मैं कांग्रेसी ना बीजेपी हूं और ना किसी की एजेंट हूं। मैं तो वंचित वर्ग की निडर और बेबाक आवाज हूं।।


रायपुर, 25 अक्टूबर 2023। विधानसभा की राजनीति के लिए मैदान तैयार हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद Arun Sao को भाजपा ने अपनी प्रत्याशी तय किया है वहीं दूसरी ओर Thaneshwar Sahu अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग कैबिनेट मंत्री (दर्जा प्राप्त) को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी तय किया है।
भाजपा प्रत्याशी के साथ केंद्रीय सत्ता खड़ी है तो कांग्रेस प्रत्याशी के साथ राज्य सत्ता खड़ी है।धन बल और सत्ता बल के सामने संजीत बर्मन अपने जनबल के साथ खड़ा है।‌मैं गौतम बुद्ध, गुरु रविदास, गुरु घासीदास, महात्मा ज्योतिबा फुले, पेरियार रामासामी,संत गाडगे महाराज, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बी.पी. मंडल जी के समता मूलक विचारधारा के सजग प्रहरी हूं।
मान्यवर कांशीराम साहब के सामाजिक आंदोलन से राजनीतिक आंदोलन को गति देने वाले महापुरुष के व्यवहारिक अनुयायी हूं।

नोट :- वंचित वर्ग के स्वतंत्रता, समानता,बंधुत्व और भाईचारा के खिलाफ श्री मोहनदास करमचंद गांधी और श्री विनायक दामोदर सावरकर दोनों के विचारधारा अव्यवहारिक और अनुचित रहा है।

एक प्रयास सड़क से सदन की ओर

हक अधिकार के लड़ईय्या।
हमार संजीत बर्मन भैय्या।।

🙏 निर्दलीय प्रत्याशी🙏
🙏 संजीत बर्मन 🙏
विधानसभा- लोरमी
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2️⃣6️⃣


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *