दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर! आज फिर से जहरीली हुई हवा, जानें कितना है Air Quality Index

नई दिल्ली,25 अक्टूबर 2023/ राजधानी दिल्ली और NCR में रहने वाले लाखों लोगों को प्रदूषण के उच्च स्तर ने सांस की बीमारी का शिकार बना दिया है. दरअसल, तापमान गिरने के साथ दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है. SAFAR के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)
190 (मध्यम) दर्ज किया गया जो अब बढ़कर 254 (खराब) श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अनुमान लगाया है कि आज शाम तक AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में जा सकता है क्योंकि कल रावण दहन में चले पटाखों के कारण प्रदूषण बढ़ सकता है.