जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ईव्हीएम व वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया


जंजगीर -चांपा 20 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ईव्हीएम व वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, श्रीमती लवीना पांडेय, श्री गुड्डु लाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सर्वश्री रोहित डहरिया, अभिषेक मिश्रा, आनंद प्रकाश मिरी, हर प्रसाद साहू, शिशिर द्विवेदी, प्रदीप सराफ, डी.डी. महंत, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, आशुतोष गोपाल, प्रदीप सहित अन्य राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला जांजगीर-चांपा में तीन विधानसभावार मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 669 है, जिनमें बीयू 1721 व सीयू यूनिट की संख्या 1207 एवं वीवीपेट यूनिट संख्या 1549 नग उपलब्ध है। जिले में उपलब्ध ईव्हीएम व वीवीपैट में से प्रथम रेण्डमाइजेशन पश्चात विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा में 235 मतदान केन्द्रों में 235 बीयू एवं रिजर्व को मिलाकर कुल 305 बीयू यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट 305 एवं वीवीपैट 329 का आबंटित किया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा में 220 मतदान केन्द्रों में 220 बीयू एवं रिजर्व को मिलाकर कुल 286 बीयू यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट 286 एवं वीवीपैट 308 और विधानसभा क्रमांक 38 पामगढ़ (अनुसूचित जाति) 214 मतदान केन्द्रों में 214 बीयू एवं रिजर्व को मिलाकर कुल 278 बीयू यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट 278 एवं वीवीपैट 299 का आबंटित किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा (ईएमएस) ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के द्वारा प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा रहा है। जिसमें उपलब्धता के आधार पर विधानसभावार बैलेट यूनिट 30 प्रतिशत, कन्ट्रोल यूनिट 30 प्रतिशत तथा वीवीपैट 40 प्रतिशत रिजर्व सहित रेंडमाइजेशन किया गया है। प्रथम रेंडमाइजेशन पश्चात विधानसभावार मशीनों की सूची पिं्रट कर उपस्थित सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को दी गई। राजैनतिक दलों को बताया गया कि रेंडमाइजेशन पश्चात ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्री भांठा जांजगीर में स्थित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किया जाएगा।

प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के साथ ईव्हीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का अवलोकन किया। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम व ईव्हीएम वेयरहाउस की ड्यूटी में कार्यरत् पुलिस को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *