कोसमंदा पहुंचने पर डॉ. महंत का ग्रामीणों ने किया आतिशी स्वागत गांव में माता दुर्गा की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
जांजगीर-चांपा। 17 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सक्ती विधानसभा के तीन प्रमुख ग्राम पंचायत चोरिया, कोसमंदा व सिवनी को नगर पंचायत गठन संबंधी राजपत्र में प्रकाशित किए जाने के बाद डॉ. चरणदास महंत ने चोरिया में माता समलाई की पूजा अर्चना कर जनसंपर्क अभियान शुरू किया।कोसमंदां गां में ग्रामीणों ने ढोल ताशा व आतिशबाजी के साथ डॉ. महंत का स्वागत करते हुए लीला मंडली तक लेकर गए, जहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना एवं राधा कृष्ण मंदिर में सपरिवार माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उपस्थित सभी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जितने भी विकास हुए हैं, अब तक किसी भी शासनकाल में नहीं हुए थे। 15 वर्षों तक ग्रामवासियों के काम नहीं हो पा रहे थे, परंतु 5 वर्ष से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने गांव में कई विकास कार्य के साथ नगर पंचायत भी बनाया है, जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कोरबा संसद ज्योत्सना महंत व पुत्री, जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, रविन्द्र शर्मा, शाश्वतधर दीवान, तिरिथ कौशिक, सुरेश कुमार यादव, पुरुषोत्तम कश्यप, रामकुमार, संजोग बरेठ, ओमकार यादव, संजू यादव, देबी बरेठ, बजरंग राठौर, मोहन यादव, नारायण यादव, मनोहर साहू, सुल्तान कश्यप, सरपंच गजाधर कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थ