कलेक्टर और एसपी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा विभिन्न स्कूल कॉलेज छात्रावास व विश्राम गृह में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
सक्ती। 17 अक्टूबर 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के लिए ठहरने की व्यस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने आज जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज छात्रावास और विश्राम गृह का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखरौदा के सद्भावना भवन, छपोरा के हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, हसौद के नए छात्रावास भवन, कन्या छात्रावास, शासकीय नवीन महाविद्यालय के बालक छात्रावास, विश्राम गृह व जैजैपुर विश्रामगृह सहित विभिन्न निर्वाचन कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों व पुलिस बल के रुकने व खाने की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न आवश्यक निर्देश दिए। जिससे सुव्यस्थित ढंग से निर्वाचन कार्य संपादित कराया जा सके। कलेक्टर ने मालखरौदा के सद्भावना भवन का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द भवन की सफाई सहित दीवालों की पुट्टी और पेंटिंग कार्य कराने के निर्देश दिए। शासकीय नवीन महाविद्यालय के बालक छात्रावास की साफ सफाई, सुचारू रूप से पीने के पानी की व्यवस्था, रसोई कक्ष को व्यवस्थित करने सहित अन्य निर्देश दिए। हसौद के विश्राम गृह में सफाई के साथ ही वहां कंप्यूटर सिस्टम सेटअप करने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही बाराद्वार के विश्राम गृह में भी निर्वाचन कार्य के लिए आने वाले अधिकारियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए है। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकड़ा, एसडीएम सक्ती पंकज डाहिरे, एसडीओ पीडब्ल्यूडी राकेश द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल. खरे, तहसीलदार मनमोहन सिंह, भीष्म पटेल, विद्याभूषण साव, मोहित साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।