खरसिया। 14 अक्टूबर 2023/ विगत दिनांे गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही जिले के पेण्ड्रा में आयोजित 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में खरसिया के होनहार किशोर फैजान हुसैन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में कुल 12 विकेट अर्जित कर बेस्ट बालर का पुरस्कार मुख्य अतिथि जीपीएम कलेक्टर प्रिंयका ऋषि महोबिया एवं पुलिस अधीक्षक पटेल के हाथों प्राप्त कर खरसिया नगर सहित अपने क्रिकेट प्रशिक्षण संस्थान का भी नाम रोशन किया गया। फैजान नगर के प्रापर्टी डीलर एवं काग्रेसी नेता शमशाद हुसैन के पुत्र है।फैजान हुसैन ने अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को अपने माता-पिता एवं क्रिकेट प्रशिक्षण संस्थान संस्कार एकेडमी के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा, कोच पंकज बोहिदार का श्रेय दिया है। फैजान के इस शानदार प्रदर्शन पर माता पिता, मित्रगण, बिलासपुर संभाग के कोच डॉ. सुरेश शुक्ला, भाटिया क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर के आर.के सर, रायगढ़ से संजय शुक्ला एवं अभिषेक गुप्ता सहित बिलासपुर संभाग के समस्त खेल अधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।विदित हो कि विगत दिनांक 10 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टॅूबर 2023 तक राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही जिले के पेण्ड्रा में आयोजित हुआ। उक्त राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में खरसिया के उभरते हुए आलराउंडर फैजान हुसैन ने अपने फिरकी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट बालर का सम्मान प्राप्त करते हुए खरसिया सहित पूरे रायगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। यहां यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है फैजान हुसैन ने यह शानदार प्रदर्शन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे बड़े एवं सुविधायुक्त खेल संस्थानों के खिलाड़ियों के बीच एक छोटे से नगर खरसिया के उभरते हुए खिलाडी फैजान ने अपने चार मैचों में कुल 12 विकेट अर्जित किया वहीं बस्तर संभाग के विरूद्ध मैच में चार ओवरो में मात्र 6 रन देकर 6 विकेट प्राप्त कर रिकार्ड बनाते हुए बेस्ट बालर का पुरस्कार प्राप्त किया। फैजान प्रारंभ से ही क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहा है और आज उसने प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन कर अपने परिवार एवं खरसिया सहित पूरे रायगढ़ जिला का नाम रोशन किया है। उनके इस चमकीली प्रदर्शन पर महिला कांग्रेसी नेत्री नैना गबेल,मनोज गबेल,रिपूसूदन पाण्डेय,चैम्बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष रामनारायण संटी सोनी, राजेन्द्र नायडू, शिवेन्द्र गबेल, संतोष यादव, बंटी सोनी, गोपाल दास महंत, राजा वैष्णव, टंकेश्वर राठौर, जमाले वारिश, छोटी वैष्णव, ज्योति सिदार, राकेश यादव, ब्रजेश राठौर, शिव पाण्डेय, अभिजीत सरकार, मनोज पटेल, संतोष राय ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Leave a Reply