नई दिल्ली , 12 अक्टूबर , 2023 /
हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इजरायल ने उसी की भाषा में गाजा पट्टी पर आतंकियों को जवाब दिया. युद्ध अभी भी जारी है. इसी बीच इजरायल पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गुरुवार को कहा कि जबतक अमेरिका है, इजरायल को कभी भी अकेले अपनी रक्षा नहीं करनी पड़ेगी. आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ब्लिंकन ने समर्थन देने की कसम खाई. उन्होंने इजरायली नागरिकों की बहादुरी की सराहना भी की. हमास द्वारा किए गए इस आतंकी हमले में 1,300 से अधिक इजरायलियों की जान चली गई है | टाइम्स ऑफ इजरायल ने ब्लिंकन के हवाले से कहा, “यह संदेश मैं इजरायल में लेकर आया हूं कि आप अपनी रक्षा करने के लिए अपने आप में काफी मजबूत हो सकते हैं, लेकिन जब तक अमेरिका मौजूद है, आपको कभी भी ऐसा नहीं करना पड़ेगा. हम हमेशा आपकी तरफ रहेंगे. यही वह संदेश है जो राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री को दिया है. इजरायल में हमास द्वारा नागरिकों की हत्याओं की निंदा करते हुए ब्लिंकन ने आगे कहा, ‘बच्चों की हत्या की गई, शवों का अपमान किया गया, युवाओं को जिंदा जला दिया गया, महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया, माता-पिता को उनके बच्चों के सामने मार डाला गया. हम इसे कैसे समझ सकते हैं |
‘हम हमास की दुष्टता से स्तब्ध हैं.’
एंटनी ब्लिंकन ने आगे कहा, ‘हम हमास की दुष्टता से स्तब्ध हैं. हम इजरायली नागरिकों की बहादुरी से भी प्रेरित हुए हैं…दादाजी जिन्होंने घेराबंदी के तहत किबुत्ज़ तक केवल एक पिस्तौल से लैस होकर एक घंटे से अधिक समय तक गाड़ी चलाई थी और अपने बच्चों और पोते-पोतियों को बचाया… वह मां जो अपने किशोर बेटे को बचाते हुए मर गई, उसे बचाने के लिए अपनी जान दे दी. उसे दूसरी बार जीवन दिया. किबुत्ज़ पर स्वयंसेवक सुरक्षा दल, भारी संख्या में आतंकियों के होने के बावजूद तेजी से अपने दोस्तों की रक्षा के लिए एकजुट हुए |
Leave a Reply