नई दिल्ली,08 अक्टूबर 2023/ इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने रविवार को कहा 6 अक्टूबर, 2023 को भारत के पहले सौर मिशन को अंजाम देने वाले आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान (Aditya L1 Mission) ने लगभग 16 सेकंड के लिए प्रक्षेपवक्र सुधार (TCM) की है. इसरो ने अपनी X टाइमलाइन में लिखा कि 19 सितंबर को किए गए ट्रांस-लैग्रेंजियन प्वाइंट 1 इंसर्शन (टीएल1आई) पैंतरेबाज़ी को ट्रैक करने के बाद मूल्यांकन किए गए प्रक्षेपवक्र को सही करने के लिए इसकी जरूरत थी.
Leave a Reply