आकांक्षी विकासखंड में सूचकांक के पैमानों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत – कलेक्टर विजय दयाराम

0

जगदलपुर, 25 सितम्बर 2023 /कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि आकांक्षी विकासखंड में सूचकांक के पैमानों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आजीविका सहित अन्य विकास कार्यों में जो बेहतर प्रदर्शन किया गया है उसको दर्शाने के साथ-साथ ऑनलाइन एंट्री करने की आवश्यकता है। सूचकांक के पैमानों में विकासखण्ड को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ग्राम पंचायतों में सरपंचों-पंचों सहित विभागों के मैदानी अमलों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। कलेक्टर सोमवार को तोकापाल के पंचायत भवन में आयोजित चिंतन शिविर आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे कलेक्टर ने चिंतन शिविर में आकांक्षी विकासखंड के रूप में तोकापाल का चिन्हाकन करने के सम्बंध में जानकारी देते हुए आकांक्षी विकासखण्ड के सूचकांक के तहत पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, ओडीएफ, सामाजिक विकास, महिला स्व सहायता समूह को ऋण की सुविधाएं, आजीविका के आंकड़ों में आवश्यक विकास करने पर चर्चा किए।इसके अलावा कार्यक्रम में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी दी गई। कलेक्टर और सरपंचों द्वारा स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलेक्टर ने 3 से 9 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह मनाया जाने के कार्यक्रम की जानकारी दी। जिसमें 03 अक्टूबर को स्वास्थ्य मेला, 04 अक्टूबर को पोषण मेला, 5 अक्टूबर को स्वच्छता एक संकल्प, 6 अक्टूबर को कृषि मेला, 7 अक्टूबर को शिक्षा एक संकल्प, 8 अक्टूबर को समृद्धि आजीविका से संबंधित और 9 अक्टूबर को संकल्प सप्ताह समापन किया जाएगा।इस कार्यक्रम से पूर्व तोकापाल विकासखण्ड के घाट धनोरा में आयोजित चिंतन शिविर कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि आकांक्षी विकासखंड में आवश्यक कमियों को दूर करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। विकासखण्ड को सभी पैमानों में विकसित करना है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत ने स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग के योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांग बीसी सखी ललिता बघेल का वीडियो प्रदर्शित कर लोंगो को प्रेरित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *