जनपद पंचायत गरियाबंद परिसर में बिहान कैंटीन का शुभारंभ

0

गरियाबंद, 25 सितंबर 2023 /कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिले की महिला स्वसहायता समूहों को उनके आजीविका के लिए एक निश्चित प्लेटफार्म मिल सके इसके लिए उन्होंने जनपद पंचायत परिसर में बिहान कैंटीन की शुरूआत करने के निर्देश दिये गये थे। कलेक्टर के निर्देश में पूरे गरियाबंद जिले के सभी विकासखण्डों में समूह द्वारा कैंटीन का प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे महिला समूह को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके और उनकी आय मे वृद्धि हो सकें। जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव ने जनपद पंचायत गरियाबंद परिसर में बिहान कैंटीन का शुभारंभ किया। बिहान कैंटीन में छत्तीसगढ़ी व्यंजन उपलब्ध रहेगा। कैंटीन का संचालन आस्था स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। कैंटीन के शुरू होने से जिलेवासियों और कार्यालय आने वाले लोगों को आसानी से नाश्ता उपलब्ध हो पाएगा। कैंटीन के माध्यम से समूह की महिलाओं को एक नया रोजगार का अवसर मिला है। इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ श्री नरसिंग ध्रुव, अतिरिक्त सीईओ श्री पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रमेश वर्मा, पतंजल मिश्रा, अमर सिंह, जनपद पंचायत गरियाबंद से बीपीएम राकेश साहू, यंग प्रोफेशनल पंकज कुटारे, क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश साहू, प्रफुल देवांगन, पीआरपी मीना साहू, ज्योति साहू, पूर्णिमा यादव, नविनो यादव उपस्थिति थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *