शिविर में 23 यूनिट किया स्वैच्छिक रक्तदान


बेमेतरा, 24 सितंबर 2023 आयुष्मान भव के अंतर्गत जीवन एक मुस्कान अनेक सेवा संस्था कुसमी एवं रेड क्रॉस ब्लड सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी के तत्वाधान मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया , जिसमें 23 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ, उक्त रक्तदान शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. एल टंडन के निर्देश में रखा गया, इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ एस. आर. चुरेंद्र , रेड क्रास संगठक प्रमुख उपेंद्र सिंह सेंगर,पीएससी कुसमी प्रभारी डॉ चिंताराम साहू, जवाहर नवोदय विद्यालय से प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह , संस्था अध्यक्ष भारत कुमार सेन ,संस्था की सभी सदस्य, समाज सेवक प्रेम देवांगन जी, समाज सेविका नीतू कोठारी के साथ अन्य सम्माननीयगण उपस्थित रहे ,ब्लड बैंक इंचार्ज डाक्टर चंद्रप्रकाश , एम. एल टी. विजय कुमार दोरे , , भूपेंद्र कुर्रे , दीपक कुमार पटेल,श्रीमती कुलेश्वरी साहू काउंसलर, वार्ड बॉय पारस कुमार, वाहन चालक श्री संजय मानिकपुरी और सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के नाम अशोक कुमार, लक्ष्मण देवांगन, तोपेंद्र वर्मा, हेम सिंह वर्मा, अरविंद कुमार साहू, विष्णु पाल, बउवा यादव, डॉक्टर चिंताराम साहू, भारत कुमार सेन, अनिल साहू , शेखर साहू, दुर्गेश, कुलेश्वर साहू , उत्तरा साहू, हरीश देवांगन, विजय कुमार, रवि वर्मा, महेश वर्मा, भोलू राम यादव, अरविंद बंजारे, राधेश्याम साहू, मनीष कुमार, कमलेश साहू, इन सभी की सहयोग से रक्तदान शिविर सफल रहा जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित कर धन्यवाद दिया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *