कृषि छात्रों ने किया संजीवनी खाद बनाने की विधि एवं उसकी उपयोगिता का प्रदर्शन

0

बेमेतरा 22 सितंबर 2023 /कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा के अधिष्ठाता डॉ. आलोक तिवारी एवं रावे सलाहकार समिति के मार्गदर्शन में चतुर्थ वर्ष (रावे) के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम मोहगांव में किसानों के बीच संजीवनी खाद बनाने की विधि एवं उसके उपयोगिता का प्रदर्शन किया गया। रावे के छात्र-छात्राओं ने बताया कि इसे बनाने में गोमूत्र एवं नीम के रस का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग पौधों में लगने वाले कीटों जैसे – लीफ माईनर, माइट्स और थ्रिप्स इत्यादि एवं बीमारियों जैसे – उचय लेट बलाईट, अरली ब्लाइट, पाउडरी मील्डीव, बैक्टीरियल बलाईट, एंथ्रेकनोस इत्यादि के लिए प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करते हैं। इसका उपयोग टमाटर, आलू, लौकी, मिर्च, बैंगन जैसी सब्जियों एवं धान, गेहूं, दाल जैसे फसलों में किया जाता है। किसानों को जैविक कीटनाशक संजीवनी खाद का प्रयोग करके रासायनिक मुक्त खेती करने हेतु छात्रों द्वारा प्रोत्साहित किया गया साथ ही संजीवनी के लाभ भी बताये गयें। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. कमलनारायण कोशले, डॉ. हेमन्त कुमार जांगड़े, डॉ. रोहित, डॉ. शशांक शर्मा एवं डॉ. ज्योतिमाला साहू तथा चतुर्थ वर्ष (रावे) के विद्यार्थीगण तथा ग्राम के कृषकगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें